सादुल्लापुर श्मशान का होगा कायाकल्प, पहले चरण में 40 लाख रुपये का अनुमोदन
मालदा : इंगलिश बाजार ब्लॉक के सादुल्लापुर श्मशान के आधुनिकीकरण के लिए पहले चरण में राज्य सरकार ने 40 लाख रुपए का अनुमोदन किया गया है. इस श्मशान में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, घाट का मरम्मत शवयात्री प्रतिक्षालय, सड़क मरम्मत आदि के लिए राज्य सरकार ने रुपए अनुमोदित किये है. रविवार सुबह इंगलिशबाजार केंद्र के […]
मालदा : इंगलिश बाजार ब्लॉक के सादुल्लापुर श्मशान के आधुनिकीकरण के लिए पहले चरण में राज्य सरकार ने 40 लाख रुपए का अनुमोदन किया गया है. इस श्मशान में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, घाट का मरम्मत शवयात्री प्रतिक्षालय, सड़क मरम्मत आदि के लिए राज्य सरकार ने रुपए अनुमोदित किये है. रविवार सुबह इंगलिशबाजार केंद्र के तृणमूल विधायक निहार घोष, संबंधित ब्लॉक के बीडीओ राजश्री मुखर्जी सहित अन्यों ने मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया.
जनप्रतिनिधि व प्रशासन की टीम ने सादुल्लापुर श्मशान विभिन्न स्थानों का मुआयना किया. इलाके में विभिन्न मंदिरों का मुआयना किया गया. विधायक ने बताया कि मालदा सफर के दौरान मुख्यमंत्री से इस श्मशान के मरम्मत की अपील की गयी थी. मुख्यमंत्री ने समस्या की बात सुनते ही तुरंत कार्यवाही करते हुए पहले चरण में श्मशान के मरम्मत के लिए 40 लाख रुपए अनुमोदित किये है.
उन्होंने आगे बताया कि इलाके से विभिन्न तिथियों में लोग भागिरथी नदी में स्नान करने आते है. यह नदी गंगा से मिली हुई है. इस घाट की मरम्मत की जायेगी. लोकनिर्माण विभाग के इंजीनियरों ने भी इलाके का मुआयना किया.