दिलीप घोष को मानसिक इलाज की जरूरत : ज्योतिप्रिय
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के मानसिक इलाज की जरूरत है. वह असम मामले में जिस तरह से बयान दे रहे हैं, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि उन्हें जल्द ही मानसिक इलाज करवाना चाहिये. यह कहना है कि राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का. उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष के मानसिक इलाज की जरूरत है. वह असम मामले में जिस तरह से बयान दे रहे हैं, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि उन्हें जल्द ही मानसिक इलाज करवाना चाहिये. यह कहना है कि राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का.
उत्तर 24 परगना जिले के हाबरा में रविवार को जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से असम की घटना को लेकर काला दिवस मनाते हुए एक रैली निकाली गयी.
रैली का नेतृत्व करते हुए राज्य के खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि एनआरसी मुद्दे पर शिलचर में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि दल को रोका गया और जिस तरह से बदसलूकी की गयी. वह ठीक नहीं है. वास्तव में असम सरकार की परिपक्वता की कमी है.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में असम की सरकार तृणमूल प्रतिनिधि दल के बारे में जो भी बोल रही है, वह गलत है. जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में आम लोगों पर अत्याचार व दुर्व्यवहार कर रही है, उसका परिणाम 2019 में साफ दिखेगा. रैली हाबरा के एक नम्बर रेल गेट से लेकर जयगाछी तक जाकर सम्पन्न हुई.
