पैट्टी हॉफमैन बनीं कोलकाता की यूएसए कौंसुल जनरल
कोलकाता : पैटी हॉफमैन ने कोलकाता कौंसुल डिस्ट्रिक्ट का यूएसए कौंसुल जनरल का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने पूर्व कौंसुल जनरल क्रेग हॉल की जगह पदभार ग्रहण किया है. कोलकाता कौंसुल डिस्ट्रिक्ट में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, सिक्किम तथा उत्तर पूर्व के सात राज्य शामिल हैं. पैटी हॉफमैन ने कहा कि पूर्वी व उत्तर पूर्वी भारत […]
कोलकाता : पैटी हॉफमैन ने कोलकाता कौंसुल डिस्ट्रिक्ट का यूएसए कौंसुल जनरल का पदभार ग्रहण किया. उन्होंने पूर्व कौंसुल जनरल क्रेग हॉल की जगह पदभार ग्रहण किया है. कोलकाता कौंसुल डिस्ट्रिक्ट में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, सिक्किम तथा उत्तर पूर्व के सात राज्य शामिल हैं.
पैटी हॉफमैन ने कहा कि पूर्वी व उत्तर पूर्वी भारत में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के अवसर मिलने से वह गौरवान्वित अनुभव कर रही हैं.वह हर स्तर पर अमेरिकी व भारत के बीच बेहतर संबंध के लिए काम करेंगी. कोलकाता आने के पहले पैट्टी हॉफमैन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के नेशनल वार कॉलेज की छात्र रही हैं तथा अमेरिका में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुकी हैं.