10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री शिव शक्ति सेवा समिति के शिविर में महारुद्राभिषेक

कोलकाता : श्री शिव शक्ति सेवा समिति के तारकेश्वर मार्ग के बालीगुड़ी स्थित विश्रामगृह में कांवड़ियों एवं दर्शनार्थियों की जमकर सेवा की जा रही है. कल विश्रामगृह स्थित मंदिर में भगवान शंकर के महारुद्राभिषेक का भव्य अायोजन किया गया. इस मौके पर पश्चिम बंग विधानसभा के डेपुटी स्पीकर हैदर अली सफी, अायकर के संयुक्त निदेशक […]

कोलकाता : श्री शिव शक्ति सेवा समिति के तारकेश्वर मार्ग के बालीगुड़ी स्थित विश्रामगृह में कांवड़ियों एवं दर्शनार्थियों की जमकर सेवा की जा रही है. कल विश्रामगृह स्थित मंदिर में भगवान शंकर के महारुद्राभिषेक का भव्य अायोजन किया गया. इस मौके पर पश्चिम बंग विधानसभा के डेपुटी स्पीकर हैदर अली सफी, अायकर के संयुक्त निदेशक पंकज सिंघानिय़ा, पूर्व विधायक दिनेश बजाज, उद्योगपति महेश अग्रवाल, श्री हनुमान परिषद के अध्यक्ष केके सिंघानिया, समिति के चेयरमैन भानीराम सुरेका, अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल, मेला चेयरमैन तथा अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष सराफ, सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री संजय हरलालका, समिति उपाध्यक्ष रमेश कुमार सोंथलिया एवं विश्वनाथ सुरेका सहित अन्य उपस्थित थे.
समिति के प्रधान सचिव दिनेश सिंघानिया ने सभी का स्वागत किया. स्वागताध्यक्ष प्रकाश किल्ला, संयोजक अरुण सुरेका, रामअवतार बागला, राज कुमार डाबड़ीवाल सहित सज्जन सरावगी, गोरधन सोनी, नीरज खेतान, सुशील चौधरी, सुरेश अग्रवाल, राजकुमार विदासरिया, विनोद टेकरीवाल आदि ने अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया. समिति के चेयरमैन भानीराम सुरेका ने भी सभी कार्यकर्ताअों का सम्मान किया. उन्होंने बताया कि श्रावण माह में कांवड़ियों के लिये निःशुल्क पूड़ी-सब्जी, दाल-भात, चाय-शिकंजी, प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल, ध्वनि प्रसारण तथा विश्राम की समुचित व्यवस्था की गयी है.
गंगासागर में सेवा भवन समिति के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने कहा कि समिति द्वारा गंगासागर 5 नंबर रोड पर समिति भवन के निर्माण हेतु 40 कट्ठा जमीन खरीद ली गयी है. भवन का नक्शा भी पास हो चुका है. शीघ्र निर्माण कार्य आरम्भ किया जायेगा. श्री शिवशक्ति सेवा ट्रस्ट के विश्वनाथ सुरेका ने कहा कि चूंकि गंगासागर तीर्थ क्षेत्र के विकास के लिए सरकार की ओर से विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. उसी को ध्यान में रखते हुए समिति की ओर से भी अत्याधुनिक भवन बनाने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें