Loading election data...

चेक चुराकर नकली हस्ताक्षर से निकाले 20 हजार, गिरफ्तार

कोलकाता : घर से चेक के पन्ने चुराकर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर बीस हजार रुपये गायब करने के बाद दूसरी बार रुपये निकालने पहुंचे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. बैंक मैनेजर की तत्परता से उस आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया. घटना विधाननगर उत्तर थाना इलाके की है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 12:46 AM
कोलकाता : घर से चेक के पन्ने चुराकर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर बीस हजार रुपये गायब करने के बाद दूसरी बार रुपये निकालने पहुंचे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. बैंक मैनेजर की तत्परता से उस आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया. घटना विधाननगर उत्तर थाना इलाके की है.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक का नाम अनुजीत सेनगुप्ता है. वह बेहला निवासी है. साहा इंस्टीट्यूट के एक रिटायर्ड शिक्षक शिवप्रसाद दत्त के चेकबुक के पांच पन्ने गायब हो गये थे. सॉल्टलेक की बैशाखी ब्रांच स्थित उनके अकाउंट से कुछ दिनों पहले ही उनके गायब चेक के एक पन्ने (एक चेक) पर नकली हस्ताक्षर कर बीस हजार रुपये निकाल लिये गये थे. खाता अपडेट करवाने पर शिवप्रसाद को रुपये निकाले जाने की जानकारी मिली, जिसकी उन्होंने बैंक मैनेजर से शिकायत की.
उन्होंने बताया कि उनके चेकबुक के पहले का पांच चेक (पांच पन्ना) गायब हो गये हैं और किसी ने एक चेक के जरिये 20 हजार रुपये भी निकाल लिये हैं. इसके बाद ही बैंक मैनेजर की ओर से सभी स्टाफ को सतर्क कर दिया गया था. पुलिस का कहना है कि सोमवार को एक युवक उन्हीं का एक चेक लेकर रुपये निकालने के लिए पहुंचा था, तभी बैंक मैनेजर ने उसे बुलाकर पूछताछ की और संदेह यकीन में बदलते ही पुलिस को खबर दी गयी. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि उसे सौरभ चौधरी नामक एक व्यक्ति ने चेक देकर रुपये निकालने के लिए भेजा था. पुलिस सौरभ का पता लगा रही है.

Next Article

Exit mobile version