रोमानियाई गैंग को दबोचने के लिए पुलिस का लुकआउट नोटिस

कोलकाता : महानगर में इन दिनों एटीएम फ्रॉड मामले में दक्षिण दिल्ली से गिरफ्तार दोनों रोमानियाई नागरिकों से प्राथमिक पूछताछ में उनके अन्य दो से अधिक साथियों के नाम पुलिस को मिले हैं. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक वे देश की सीमा पार ना कर सकें, इसके लिए इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 12:47 AM
कोलकाता : महानगर में इन दिनों एटीएम फ्रॉड मामले में दक्षिण दिल्ली से गिरफ्तार दोनों रोमानियाई नागरिकों से प्राथमिक पूछताछ में उनके अन्य दो से अधिक साथियों के नाम पुलिस को मिले हैं. कोलकाता पुलिस सूत्रों के मुताबिक वे देश की सीमा पार ना कर सकें, इसके लिए इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
लालबाजार सूत्रों के मुताबिक फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की मदद से कई जगहों में छापेमारी की जा रही है. लेकिन वे अब तक पुलिस की पकड़ के बाहर है. जल्द पुलिस उन तक पहुंचने में सफलता हासिल करेगी. वहीं इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी का कहना है कि इसके पहले एटीएम फ्रॉड मामले में दिल्ली पुलिस के हाथों गिरफ्तार एक अन्य रोमानियाई नागरिक कर्नल मीरे से तिहाड़ जेल में जाकर पूछताछ की तैयारी की जा रही है.
हो सकता है कि उससे पूछताछ के बाद पुलिस की टीम को कुछ अहम सुराग या अन्य कोई नयी जानकारी हासिल हो सके. फिलहाल पुलिस का प्रमुख काम इस मामले में फरार अन्य दो रोमानियाई आरोपियों को दबोचना है. पुलिस जल्द इसमे सफलता हांसिल करने की कोशिश में जुटी है. ज्ञात हो कि महानगर में एटीएम फ्रॉड के 80 से ज्यादा थानों में दर्ज मामले में कोलकाता पुलिस के स्पेशल इंवेस्टिगेशन की टीम ने दक्षिण दिल्ली से दो रोमानियन नागरिकों को ब्लैंक एटीएम कार्ड व मोबाइल के अलावा मास्क व पासपोर्ट के साथ पकड़ा था. उसी से पूछताछ कर बाकी गैंग के आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश हो रही है.

Next Article

Exit mobile version