भाजपा की सभा के जवाब में तृणमूल ने की सभा
हावड़ा : भाजपा की रविवार को हुई सभा के जवाब में सोमवार को तृणमूल ने भी उसी स्थान पर सभा की. इस दौरान हावड़ा जिला तृणमूल के सभापति अरूप राय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि हावड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या उनके दल का कोई अन्य नेता, अगर चुनाव […]
हावड़ा : भाजपा की रविवार को हुई सभा के जवाब में सोमवार को तृणमूल ने भी उसी स्थान पर सभा की. इस दौरान हावड़ा जिला तृणमूल के सभापति अरूप राय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि हावड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हो या उनके दल का कोई अन्य नेता, अगर चुनाव लड़ता है तो उसे हार का मुंह देखना पड़ेगा.
वहीं अमित शाह के बारे में उन्होंने कहा कि वह बार-बार दिल्ली से यहां आकर बंगाल दखल की उनकी जो कोशिश है, वह कभी पूरी नहीं होगी. उनकी मंशा अधूरी ही रह जायेगी. बंगाल में एनआरसी लागू करने का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि दिलीप घोष का यह सपना कभी सच नहीं होगा.