अगले 72 घंटों में भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना, राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात

कोलकाता : महानगर सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में आसपास के इलाकों के लगातार हो रही बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है. राज्य के बांकुड़ा, आसनसोल समेत कई अन्य इलाकों में तो भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जहां एक ओर नदियां उफान पर है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 1:53 AM
कोलकाता : महानगर सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में आसपास के इलाकों के लगातार हो रही बारिश ने कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है. राज्य के बांकुड़ा, आसनसोल समेत कई अन्य इलाकों में तो भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जहां एक ओर नदियां उफान पर है, वहीं घनी आबादी वाले इलाकों में भी बारिश का पानी लगातार आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
बांकुड़ा जिले में तो भारी बारिश ने व्यापक पैमाने पर तबाही मचाई है. कई नदियों के उफान पर होने की वजह से उसका पानी अब सड़कों और पुलों के ऊपर से बहने लगा है. सड़कों और पुलों के ऊपर से इस तरह से पानी के बहने की वजह से कई इलाकों का एक-दूसरे से सम्पर्क टूट गया है.
यही नहीं लोगों के घरों में घुस रहे पानी की वजह से लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही है. भारी बारिश और जल भराव की वजह से फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. निरंतर बारिश की वजह से बांकुड़ा जिले के कई इलाकों में बाढ़ प्रभावित हुई है.
इस संबंध में राज्य सचिवालय नबान्न भवन ने जिला प्रशासन को सभी प्रकार की स्थितियों से निपटने के लिए तैयार होने का आदेश दिया है. पहले से ही, बांकुरा के नंबर दो ब्लॉक में दो राहत शिविर खोले हैं, जहां 600 से ज्यादा लोग आश्रय में हैं.
वहीं, बांकुड़ा के साथ-साथ पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम में भी भारी बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. पश्चिम मेदिनीपुर के डेबरा, सबंग व पालबाड़ी सहित कई क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है. इस संबंध में राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री जावेद अहमद खान ने बताया कि विभाग की ओर से राहत शिविर में रहनेवाले लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन, पीने के पानी और दवाएं रखने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि वहां कुछ और शिविर खोले जायेंगे, जहां बाढ़ से प्रभावित लोगों को रखा जायेगा.
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में राज्य के विभिन्न जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जाहिर की है, इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने तैयारी कर ली है.इस संबंध में राज्य के सिंचाई मंत्री सौमेन महापात्र ने कहा कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिले के सिंचाई विभाग के कर्मचारियों व अभियंताओं की छुट्टियां रद्द कर दी गई है और परिस्थिति को सामान्य करने के लिए सिंचाई विभाग तत्पर है.

Next Article

Exit mobile version