ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के धक्के से तीन हाथियों की मौत
कोलकाता : झाड़ग्राम जिले में तेज रफ्तार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गयी. सोमवार देर रात 1.30 बजे गिधनी-चाकुलिया स्टेशन के मध्य देनगबांधा रेलवे फॉटक के पास यह घटना हुई. खड़गपुर मंडल में हुई घटना में दो व्यस्क जबिक एक हाथी के बच्चे की मौत हुई है. टक्कर […]
कोलकाता : झाड़ग्राम जिले में तेज रफ्तार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गयी. सोमवार देर रात 1.30 बजे गिधनी-चाकुलिया स्टेशन के मध्य देनगबांधा रेलवे फॉटक के पास यह घटना हुई. खड़गपुर मंडल में हुई घटना में दो व्यस्क जबिक एक हाथी के बच्चे की मौत हुई है. टक्कर इतनी तेज थी कि अप लाइन का ओवर हेड तार टूट कर गिर जाने के कारण हावड़ा-खड़गपुर मंडल में 4.30 घंटे अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.
अप लाइन पर तीन लोकल ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा. ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 4.30 घंटे घने जंगल में खड़ी रही, वहीं अप बारबील एक्सप्रेस और अप अहमदाबाद एक्सप्रेस देरी से रवाना हुई. डाउन मुंबई मेल घंटों देरी से हावड़ा स्टेशन पहुंची. मरम्मत कार्य के बाद सुबह 5.00 बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को रवाना किया गया.
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष ने बताया कि खड़गपुर मंडल का कुछ एरिया झाड़ग्राम जिले के जंगलों में पड़ता है. कभी-कभी हाथियों का झुंड रेल ट्रैक पर आ जाता है. सोमवार को वन विभाग से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली थी.
मारे गये हाथियों को जंगल में दफनाया जायेगा
उधर, वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों का झुंड गिधनी रेलवे स्टेशन के पास पटरी पार कर रहा था. इसी दौरान इनमें से तीन हाथी यहां से गुजर रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की चपेट में आ गये. झाड़ग्राम डिवीजन के सहायक मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) समर कुमार मजूमदार ने बताया कि दो व्यस्क और एक छोटा हाथी सोमवार देर रात गिधनी रेलवे स्टेशन के पास पटरी पार करते हुए ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की चपेट में आ गये. श्री मजूमदार ने बताया कि मारे गये हाथियों को पास के जंगलों में दफनाने की तैयारी की जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले ओड़िशा के झारसुगुड़ा इलाके में भी एक मालगाड़ी की चपेट में आने से चार हाथियों की मौत हो गयी थी.