संसद में उठा एटीएम जालसाजी का मामला
कोलकाता/नयी दिल्ली : देश में कई जगहों पर एटीएम में स्कीमर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल कर एटीएम कार्ड से डाटा चोरी करके लोगों का पैसा लूटने का मामला मंगलवार को लोकसभा में उठा और केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की गयी. शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय […]
कोलकाता/नयी दिल्ली : देश में कई जगहों पर एटीएम में स्कीमर जैसे उपकरणों का इस्तेमाल कर एटीएम कार्ड से डाटा चोरी करके लोगों का पैसा लूटने का मामला मंगलवार को लोकसभा में उठा और केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की गयी. शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और जयपुर आदि शहरों में बैंकों की एटीएम में स्किमर जैसे उपकरणों का उपयोग करके ग्राहकों का डाटा चोरी करने और फिर क्लोनिंग के माध्यम से उनके खातों से रुपये लूटे जाने के मामले सामने आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इसके पीछे रोमानिया और नाइजीरिया के लोगों का हाथ होने की बात भी आ रही है. श्री बंद्योपाध्याय ने मांग की कि केंद्र सरकार को इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए, ताकि आम जनता की बैंकों में रखी गाढ़ी कमाई ऐसे ही नहीं लुट जाये. कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने भी इस विषय को उठाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एटीएम से इस तरह रुपये चोरी के कई मामले सामने आये हैं. उन्होंने कहा कि बैंकों की जिम्मेदारी है कि एटीएम पूरी तरह सुरक्षित हों और ग्राहकों का धन भी महफूज रहे.