जीएसटी के बाद बंगाल से 33244 करोड़ का कर संग्रह
कोलकाता : एक अगस्त 2017 को देशभर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद से इस साल जून तक पश्चिम बंगाल से करीब 33,244 करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक अगस्त 2017 से 31 मार्च 2018 के बीच बंगाल से जीएसटी के […]
कोलकाता : एक अगस्त 2017 को देशभर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद से इस साल जून तक पश्चिम बंगाल से करीब 33,244 करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक अगस्त 2017 से 31 मार्च 2018 के बीच बंगाल से जीएसटी के रूप में करीब 23,333 करोड़ का कर संग्रह हुआ. वहीं, इस साल एक अप्रैल से 30 जून तक यहां जीएसटी से करीब 9911 करोड़ का कर संग्रह हुआ.
पूरे देश की बात करें, तो वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान केंद्र को जीएसटी से कुल 7.40 लाख करोड़ का कर संग्रह हुआ. वहीं, इस साल अप्रैल से जून के बीच 2.92 लाख करोड़ का कर संग्रह हुआ. राज्यों की बात करें, तो पूरे में जीएसटी से सबसे ज्यादा कर संग्रह महाराष्ट्र से हुआ है. पिछले वित्तीय वर्ष में महाराष्ट्र से 1.05 लाख करोड़ का कर संग्रह हुआ.
वहीं, इस साल अप्रैल से जून के बीच महाराष्ट्र से 43794 करोड़ का कर संग्रह हुआ है. हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार जीएसटी लागू होने के बाद प्रत्येक राज्य के कर संग्रह अंतर में कमी आयी है. परंतु, जीएसटी कानून के तहत अगले पांच साल तक राज्यों के राजस्व में गिरावट की भरपाई केंद्र सरकार करेगी. पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान राज्यों को हुई क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र सरकार ने पहले ही फंड जारी कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि केंद्र और राज्यों के क्रमश: उत्पाद शुल्क एवं वैट सहित बहुत से कर जीएसटी में समा गये हैं.