दीदी को ‘अम्मा’ पुकारने लगे शोक में डूबे चेन्नईवासी

कोलकाता : डीएमके के दिग्गज नेता करुणानिधि के शव को मरीना बीच पर दफन करने के लिए जब विवाद चल रहा था, उस समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चेन्नई में थीं. लोगों ने उस वक्त उन्हें ‘अम्मा’ कह कर संबोधित किया और उनमें उम्मीद जतायी. जैसे ही कावेरी अस्पताल से कहा गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 1:03 AM
कोलकाता : डीएमके के दिग्गज नेता करुणानिधि के शव को मरीना बीच पर दफन करने के लिए जब विवाद चल रहा था, उस समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चेन्नई में थीं. लोगों ने उस वक्त उन्हें ‘अम्मा’ कह कर संबोधित किया और उनमें उम्मीद जतायी.
जैसे ही कावेरी अस्पताल से कहा गया कि तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि की तबीयत बहुत खराब हो गयी है, उन्होंने सारे काम छोड़ दिये और चेन्नई के लिए रवाना हो गयीं.
उन्हें हवाई अड्डे पर ही करुणानिधि के निधन की खबर मिल गयी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तुरंत ट्वीट किया : आज भारत का एक महान सपूत चला गया. तमिलनाडु के फादर फिगर नहीं रहे. तमिलनाडु के लोगों और उनके परिवार के दुख में मैं उनके साथ हूंं. ममता बनर्जी करीब 10 बजे चेन्नई पहुंचीं और हवाई अड्डे से सीधे करुणानिधि के आवास पर चली गयीं.
जब वह वहां पहुंचीं तो वहां मौजूद दुखी लोगों ने उन्हें अम्मा कह कर पुकारा, उन्हें लगा कि अब उनकी उम्मीद ममता से ही है. वे लोग उस समय मरीना बीच पर अपने नेता को दफन किये जाने की मांग कर रहे थे.
दुख की इस घड़ी में वह करुणानिधि के बेटे और बेटी कनिमोझी के साथ खड़ी रहीं. करुणानिधि के निधन के बाद जिस तरह से उन्हें अम्मा का संबोधन मिला, उससे पूर्व और दक्षिण की राजनीति के लिए एक नये संबंध के रूप में देखा जा रहा है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि जब वह यहां पहुंचीं, तो लोग चाह रहे थे कि करुणानिधि का मरीना बीच में दफ्न किया जाये.
उन्होंने कहा कि इस बाबत उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को फोन किया. हालांकि उनकी उनसे बातचीत नहीं हो सकी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी फोन कर व्यक्तिगत रूप से आवेदन किया था. सुश्री बनर्जी ने कहा कि अंतत: मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश से करुणानिधि को मरीना बीच पर दफन करना संभव हो पा रहा है. उन्हें इससे बहुत ही खुशी मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version