23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया धमाके की साजिश. एसटीएफ को मिली सफलता, एक और आतंकी गिरफ्तार

कोलकाता : इस वर्ष जनवरी महीने में बोधगया में बौध धर्मगुरु दलाई लामा की यात्रा से पहले धमाके की साजिश रचने के सिलसिले में एक और संदिग्ध आतंकी को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दिलावर हुसैन उर्फ अली हसन उर्फ उमर (26) है. […]

कोलकाता : इस वर्ष जनवरी महीने में बोधगया में बौध धर्मगुरु दलाई लामा की यात्रा से पहले धमाके की साजिश रचने के सिलसिले में एक और संदिग्ध आतंकी को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम दिलावर हुसैन उर्फ अली हसन उर्फ उमर (26) है.
वह मूलत: मालदा के कालियाचक के सुल्तानगंज का रहनेवाला है. मालदा में रहकर वह बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात- उल- मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के सक्रिय सदस्य के रूप में जुड़ा हुआ था. उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक वोटर कार्ड (नकली), आधार कार्ड व एक रशीद जब्त की गयी है.
डीसी (एसटीएफ) मुरलीधर शर्मा ने बताया कि कोलकाता में एक मामले में एसटीएफ को काफी दिनों से दिलावर हुसैन की तलाश थी. बुधवार को उसे झारखंड के पाकुरिया थाना क्षेत्र में देखा गया. इसके बाद एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को सिधु कान्हू मोड़ के पास से दोपहर 12.45 बजे के करीब दबोच लिया.
उसे स्थानीय कोर्ट में पेश कर कोलकाता लाने की तैयारी की जा रही है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि बोधगया धमाके के बाद उसने कोलकाता में भी एक वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया.आरोपी को कोलकाता लाकर पूछताछ की जायेगी.
गौरतलब है कि जेएमबी के भारत स्थित शीर्ष आतंकी मोहम्मद जाहिदुल इस्लाम उर्फ कौसर उर्फ मुन्ना उर्फ मिजान उर्फ बोमा मियां (38) को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने बेंगलुरू के रामनगर के पास से सोमवार रात को गिरफ्तार किया था. वह बर्दवान के खागड़ागढ़ धमाके के अलावा बोधगया में दो बमों की बरामदगी के मामले में आरोपी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें