कोलकाता : प्रदेश भाजपा ने कोलकाता पुलिस से अपील की है कि 11 अगस्त को कोलकाता के मेयो रोड में होनेवाली पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की सभा के दौरान निगरानी रखने के लिए ड्रोन उड़ाने की अनुमति दी जाये. साथ ही आपस में बेहतर संपर्क रखने के लिए कार्यकर्ताओं के इस्तेमाल के लिए वाॅकी टाॅकी की भी मंजूरी मांगी है.
उल्लेखनीय है कि जून में मेदिनीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान टेंट गिर जाने की घटना के बाद भाजपा हर मोर्चे पर पूरी तरह से सावधानी बरत रही है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी या फिर दुर्घटना से बचा जा सके. मेदिनीपुर में 16 जून को हुई सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान ही तंबू का एक हिस्सा जमींदोज हो गया था. इसमें 90 से अधिक लोग घायल हो गये थे.
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि हमने शनिवार को अमित शाह की रैली में एक ड्रोन के इस्तेमाल के लिए कोलकाता पुलिस से अनुमति लेने के लिए आवेदन किया है. ड्रोन से हमें रैली क्षेत्र में और उसके आसपास की गतिविधियों पर नजर रखने में मदद मिलेगी. यह सारा इंतजाम महज सुरक्षा कारणों से है.
उन्होंने कहा कि पार्टी किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियातन कई कदम उठा रही है. श्री घोष ने कहा : हमने शनिवार की रैली के लिए वाकी-टाकी की अनुमति भी मांगी है जिससे जमीनी हालात पर नजर रखने में मदद मिलेगी. इसके अलावा एंबुलेंस के साथ डाक्टरों की एक टीम भी रखी जा रही है.
हालांकि कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा : हमने भाजपा के अनुरोध पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है, क्योंकि ड्रोन के उपयोग के लिए अनुमति देने से पहले एक विस्तृत रिपोर्ट जरूरी है जिसमें कारण बताये गये हों. श्री घोष ने कहा कि कोलकाता पुलिस राजनेता के तौर पर शाह के कद को देखते हुए शनिवार की रैली में पूरी तरह पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रखेगी यह भरोसा भाजपा को है.
लेकिन वह लोग अपनी तरफ से किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं. सभा के दौरान प्रशिक्षित युवाओं की एक टीम तैयार रहेगी, जो किसी भी तरह की घटना से तुरंत निपटने के लिए तैनात रहेगी.
सभा का दारोमदार उत्तर कोलकाता जिला पर
कोलकाता. भारतीय जनता युवा मोर्चा की सभा 11 अगस्त को कोलकाता के मेयो रोड में होगी. इस सभा को सफल बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेवारी भाजपा के उत्तर कोलकाता जिले की है. क्योंकि सांगठनिक रूप से यह इलाका इसी जिले के तहत पड़ता है. इस मामले में किसी भी तरह की कोई कोताही स्वीकार नहीं की जायेगी. यह स्पष्ट निर्देश प्रदेश भाजपा के महासचिव शायंतन बसु ने मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित पार्टी के जिला पदाधिकारियों की बैठक में दिया.
बैठक में भाजपा के उत्तर कोलकाता जिला के सभी विधानसभा के पदाधिकारी शामिल हुए थे. श्री बसु ने कहा कि सभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन संबोधित करेंगी. बैठक में जिलाध्यक्ष दिनेश पांडे, जिला पर्यवेक्षक शुभनारायण सिंह के अलावा जिला महामंत्री आशीष त्रिवेदी, संजय मंडल, तिमिर मंडल समेत सभी पदाधिकारी शामिल थे.