डेंगू: महानगर में डेंगू के 72 नये मामले, सरकारी संस्थाओं के साथ निगम में उच्च स्तरीय बैठक
कोलकाता : डेंगू महानगर में पांव पसारना शुरू कर दिया है. शहर में एक महीने में करीब 70 से 72 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में इस मच्छर जतिन बीमारियों से जनमानस को दूर रखने के लिए कोलकाता नगर निगम में मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष के नेतृत्व में […]
कोलकाता : डेंगू महानगर में पांव पसारना शुरू कर दिया है. शहर में एक महीने में करीब 70 से 72 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में इस मच्छर जतिन बीमारियों से जनमानस को दूर रखने के लिए कोलकाता नगर निगम में मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोष के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई.
इस बैठक मेें कोलकाता पुलिस, दमकल, केएमडीए, पीडब्ल्यूडी व ट्रांसपोर्ट विभाग के अाला अधिकारियों को उपस्थित होने के लिए कहा गया था, पर कोलकाता पुलिस को छोड़ कर अन्य सभी सरकारी संस्थाओं के अफसरों ने हिस्सा लिया.
बैठक समाप्त होने के बाद अतिन घोष ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि बारिश के दौरान उक्त सरकारी संस्थाओं को साफ-सफाई पर ध्यान रखने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त सरकारी संस्थाओं को दफ्तरों में अभियान चला कर एक सूची तैयार की गयी थी. इस सूची के आधार पर सरकारी संस्थाओं से जवाब मांगी गयी थी, ताकि मच्छर पनपने वाले स्थानों की सफाई हो .
श्री घोष ने कहा कि हमारे द्वारा दिये गये लिस्ट के आधार पर कार्य किया जा रहा है, जिससे कोलकाता नगर निगम संतुष्ट है. कहा कि पुलिस को भी बैठक में बुलाया गया था, लेकिन आज महानगर में एक राजनीतिक दल की रैली थी. इसलिए शायद पुलिस ने बैठक में हिस्सा नहीं ली.
पुलिस व ट्रांसपोर्ट की भूमिका से संतुष्ट नहीं निगम
सूत्रों के अनुसार महानगर में कई ऐसे बस व ट्राम डिपो हैं, जहां कई जगहों पर पानी जमने से मच्छर पनप रहे हैं. कई डिपो में खराब वाहनों के वर्षों से पड़े रहने के कारण ऐसे गाड़ियों में विभिन्न जगहों पर बारिश का पानी जमने के कारण इनमें मच्छर के लार्वा पनप रहे हैं. कोलकाता पुलिस भी साफ सफाई पर ध्यान नहीं दे रही है.
निगम के द्वारा जारी किये गये सूची के अनुसार सीआईडी ऑफिस, डायमंड हार्बर स्थित ठाकुरपुकुर थाना, ठाकुरपुकुर पुलिस हाउसिंग इस्टेट, पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर जब्त कर रखे गये वाहनों में, इंटाली थाना समेत कई ऐसे स्थानों की जानकारी दी गई है , जहां मच्छर के लार्वा पनप रहे हैं.
महानगर में डेंगू के 72 मामले
मेयर परिषद सदस्य श्री धोष ने बताया कि महानगर में गत एक महीने में डेंगू के करीब 70 से 72 मामले सामने आये हैं. जबकि गत वर्ष से अब तक डेंगू के करीब 173 मामले देखे गये हैं. कहा कि इलाज व जांच के लिए निगम ने 16 डेंगू डिटेक्शन सेंटर तैयार किये हैं. इसके अलावा विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भी इलाज की व्यवस्था है.