Advertisement
ममता ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा – मॉब लिंचिंग के जरिये कमजोर लोगों पर किया जा रहा जुल्म
कोलकाता/झाड़ग्राम : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा पर लोगों में धर्म, जाति और पंथ के आधार पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया तथा उनसे उन पर विश्वास करने का आह्वान किया क्योंकि वह कभी किसी को उनके हितों के विरुद्ध काम नहीं करने देंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉब लीचिंग (भीड़ द्वारा […]
कोलकाता/झाड़ग्राम : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा पर लोगों में धर्म, जाति और पंथ के आधार पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाया तथा उनसे उन पर विश्वास करने का आह्वान किया क्योंकि वह कभी किसी को उनके हितों के विरुद्ध काम नहीं करने देंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉब लीचिंग (भीड़ द्वारा की जानेवाली सामूहिक पिटाई) के नाम पर समाज के खास वर्ग के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मॉब लिंचिंग के जरिये कमजोर लोगों पर जुल्म किया जा रहा है. खास कर दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. झाड़ग्राम में झाड़ग्राम विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : मॉब लिंचिंग के नाम पर एक साल में 300 लोगों की जान ली जा चुकी है.
अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी भाजपा के निशाने पर हैं. तरह-तरह के हथकंडों को अपनाकर इन लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है. भाजपा धर्म व जाति के नाम पर लोगों को बांट रही है. लेकिन बंगाल में न तो ऐसा होता है और न ही ऐसा होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की इस राजनीति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
जंगलमहल में हुआ चहुंमुखी विकास
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले के मुकाबले जंगलमहल काफी बदल गया है. एक समय था, जब यहां माओवादियों का तांडव होता था, आज यहां चारों ओर विकास नजर आता है. अब यहां के बच्चों को पढ़ने के लिए कहीं दूर जाना नहीं पड़ेगा. उनकी सरकार यहां और स्कूल खोलेगी. आदिवासियों के अलिचिकी भाषा के 200 और शिक्षक नियुक्त किये जायेंगे. पहले के मुकाबले अब रोजगार के मौके यहां काफी बढ़े हैं.
नया जिला बनने के बाद झाड़ग्राम का स्तर और सम्मान दोनों बढ़ा है. झाड़ग्राम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने झाड़ग्राम जिले के लिए 17 योजनाओं का उद्घाटन व 19 परियोजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया. झाड़ग्राम विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के साथ ही मुख्यमंत्री ने सबूज साथी योजना के तहत साइिकल भी वितरित की और जिले से 24 नये सरकारी बसों का उद्घाटन किया.
झारखंड से माओवादियों को लाकर अशांति फैलाने का लगाया आरोप
गुरुवार को ही झाड़ग्राम में आदिवासी दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया कि वह बंगाल में अशांति फैलाना चाहती है और इसके लिए वह पड़ोसी राज्य झारखंड से माओवादियों को लाकर फिर से झाड़ग्राम को खून-खराबा करने की साजिश रच रही है.
उन्होंने स्थानीय लोगों से आवेदन किया कि झाड़ग्राम के शांत वातावरण को फिर से अशांत न होने दें. जो कोई भी माओवादियों का समर्थन करता है, उसे अपने इलाके में घुसने न दें. ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को बहका रही है. उनके गलत प्रचार पर ध्यान न दें. भाजपा झारखंड से माओवादियों को लाकर जंगलमहल में फिर से खूनी खेल शुरू करना चाहती है.
भाजपा की इस साजिश से आप सभी को होशियार रहने की जरूरत है. आपलोग अपने इलाके और गांवों पर नजर रखें. आपलोगों को अगर कोई शिकायत है तो हमें बतायें. हमलोग ही उसका समाधान करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement