डेंगू का डंक : चार पालिकाओं में रेड अलर्ट

कोलकाता : राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने महानगर के आस-पास क्षेत्र के चार नगरपालिकाओं में रेड अलर्ट जारी किया है और कहा कि इन चार नगरपालिकाओं में डेंगू फैलने की आशंका अधिक है. इसलिए इन नगरपालिका क्षेत्रों जल्द कदम उठाने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता जारी होने के बाद राज्य के शहरी विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 2:51 AM
कोलकाता : राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने महानगर के आस-पास क्षेत्र के चार नगरपालिकाओं में रेड अलर्ट जारी किया है और कहा कि इन चार नगरपालिकाओं में डेंगू फैलने की आशंका अधिक है. इसलिए इन नगरपालिका क्षेत्रों जल्द कदम उठाने की जरूरत है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता जारी होने के बाद राज्य के शहरी विकास व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम ने राइटर्स बिल्डिंग में उत्तर 24 परगना जिले में स्थित सभी नगरपालिकाओं के चेयरमैन के साथ बैठक की और सभी चेयरमैन को उनके क्षेत्र में डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया.
हालांकि, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने डेंगू के किसी प्रकार के प्रकोप की घटना को मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार यहां डेंगू नाम की कोई चीज नहीं है. जो एक-दो मामले सामने आ रहे हैं, वह अन्य राज्यों से आए हुए लोग हैं. उनका भी यहां इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि आज उन्होंने उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न नगरपालिका के चेयरमैन के साथ बैठक की है. 14 अगस्त को वह राज्य के सभी नगर निगम के मेयर व नगरपालिका के चेयरमैन को लेकर बैठक करेंगे.
शहरी विकास मंत्री द्वारा बुलायी गयी इस बैठक में भाटपाड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अर्जुन सिंह, पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन स्वपन घोष के साथ-साथ कमरहट्टी, बरानगर, उत्तर दमदम, अशोकनगर सहित अन्य नगरपालिका के चेयरमैन उपस्थित रहे.
डेंगू का बढ़ रहा प्रकोप
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में डेंगू से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ कर 765 हो गयी है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग ने उत्तर 24 परगना जिले के कई नगरपालिका क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version