Advertisement
आज कोलकाता में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा
कोलकाता : भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा स्वाभिमान सभा के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. मेयो रोड में शनिवार को दोपहर दो बजे से शुरू होनेवाली इस सभा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे. इसके लिए मंच बनाने का काम पूरा हो चुका है. भाजपा का दावा है कि पूरे […]
कोलकाता : भारतीय जनता युवा मोर्चा की युवा स्वाभिमान सभा के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है. मेयो रोड में शनिवार को दोपहर दो बजे से शुरू होनेवाली इस सभा को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे. इसके लिए मंच बनाने का काम पूरा हो चुका है. भाजपा का दावा है कि पूरे प्रदेश से इस सभा में ढाई से तीन लाख लोग आयेंगे.
लोगों के आने का क्रम शुक्रवार की दोपहर से ही शुरू हो गया है. खुद बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. फिलहाल महानगर के विभिन्न धर्मशालाओं में लोगों को रखा गया है. कोलकाता, हावड़ा और सियालदह स्टेशन पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कैंप बनाकर तैनात हैं. इसके लिए बकायदा वार रूम खोला गया है.
जिसकी कमान दीपक राय और उमेश राय संभाले हुए हैं. ये लोग सभा में आनेवालों का ब्योरा ले रहे हैं और उनके लिए रहने, खाने और ठहरने का इंतजाम देख रहे हैं. सभास्थल को पूरी तरह से बैनर, झंडे और फ्लैक्स से पाट दिया गया है. मुख्य मंच के ऊपर छत बनायी गयी है. मंच की बायीं ओर प्रदेश और विभिन्न मोर्चा के नेताओं के बैठने के लिए जगह बनायी गयी है. दाहिने तरफ मीडिया सेंटर बनाया गया है. मंच के पीछे का हिस्सा घेरा जा रहा है. सभा स्थल पर केवल अमित शाह और उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों की ही गाड़ी जायेगी.
लोग आसानी से पूरी सभा की कार्यवाही देख सकें, इसके लिए जगह-जगह ज्वाइंट स्क्रीन लगायी गयी है. कोलकाता पुलिस के 500 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. हालांकि पुलिस के भरोसे सुरक्षा व्यवस्था युवा मोर्चा नहीं रख रही है, इसलिए साढ़े पांच सौ स्वंयसेवकों को मैदान में उतारा जा रहा है.
हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने जिस तरह सभा स्थल पर भाजपा गो बैक और भाजपा बंगाल से दूर हटो का फ्लैक्स लगाया है और शनिवार को पूरे प्रदेश में धिक्कार दिवस मनाने का फैसला किया है, उससे प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष हिंसा की आशंका देख रहे हैं. भाजपा नेताओं को इस बात की सबसे फिक्र है कि सभा के दौरान बरिश हुई, तो सभा प्रभावित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement