बकरी चोर के आरोप में तीन नाबालिगों की पिटायी

मालदा : बकरी चोरी के आरोप में स्थानीय ग्रामीणों ने तीन नाबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटायी कर दी. शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे के करीब यह घटना ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत रायपुर गांव में घटी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके से तीनों नाबालिग छादू राय (14), राजकुमार राय (15) और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 3:17 AM
मालदा : बकरी चोरी के आरोप में स्थानीय ग्रामीणों ने तीन नाबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटायी कर दी. शुक्रवार की सुबह 11.30 बजे के करीब यह घटना ओल्ड मालदा थाना अंतर्गत रायपुर गांव में घटी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके से तीनों नाबालिग छादू राय (14), राजकुमार राय (15) और सिधु राय (14) को उग्र भीड़ के चंगुल से बचाया.
ये तीनों साहापुर गांव के निवासी हैं. तीनों नाबालिगों को लोगों के चंगुल से बचाने के दौरान ग्रामीणों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. वहीं ओल्ड मालदा थाना के आइसी मानवेन्द्र साहा ने बताया कि तीन नाबालिगों को जनता के आक्रोश से बचाकर थाना लाया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है.
जानकारी अनुसार रायपुर गांव में घटना के रोज सुबह लिली बीबी की एक खस्सी चोरी चली गई. उसी घटना को लेकर तीनों किशोर पर संदेह होने के बाद ग्रामीणों ने उनकी पिटायी शुरू कर दी थी. लिली बीबी ने बताया कि उन्होंने 12 हजार रुपये में खस्सी खरीदी थी. आज सुबह उनके घर के सामने के मैदान में खस्सी चर रही थी. उसी समय तीनों किशोर उसे चुराकर भाग रहे थे.
जब ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पिटायी शुरू कर दी. स्थानीय ग्रामीण शानिमूल शेख, साली शेख ने बताया कि पिछले 10 दिनों से गांव के विभिन्न घरों से बकरियों, खस्सी और पाठे की चोरी हो रही है. ग्रामीण काफी मेहनत करके बकरियां पालते हैं, लेकिन इन दिनों इनकी चोरी हो रही है. इस वजह से ग्रामीणों में क्षोभ है.

Next Article

Exit mobile version