तीन महीने में भारत आये रोमानियाई नागरिकों की जानकारी लेगी पुलिस

कोलकाता : महानगर में एटीएम फ्रॉड मामले में रोमानियाई नागरिकों की लगातार हो रही गिरफ्तारी की घटना के बाद कोलकाता पुलिस अब इस पूरे गिरोह की जड़ तक जाकर जांच करना चाहती है. इसके लिए कोलकाता पुलिस जल्द कोलकाता में मौजूद रोमानियाई दूतावास के अधिकारियों से संपर्क करेगी. पुलिस का कहना है कि कोलकाता पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 3:33 AM
कोलकाता : महानगर में एटीएम फ्रॉड मामले में रोमानियाई नागरिकों की लगातार हो रही गिरफ्तारी की घटना के बाद कोलकाता पुलिस अब इस पूरे गिरोह की जड़ तक जाकर जांच करना चाहती है. इसके लिए कोलकाता पुलिस जल्द कोलकाता में मौजूद रोमानियाई दूतावास के अधिकारियों से संपर्क करेगी.
पुलिस का कहना है कि कोलकाता पुलिस को अबतक की जांच में पता चला है कि पूरी वारदात के लिए मार्च से मई महीने के बीच जाल फैलाया गया था. इसके बाद वारदात को अंजाम दिया जाने लगा. इसीलिए पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि मार्च से मई महीने के बीच कौन-कौन रोमानियाई भारत में आये थे और किस काम के सिलसिले में आये थे.
इसकी जानकारी जुटाने के लिए कोलकाता पुलिस जल्द कोलकाता में रोमानियन दूतावास के अधिकारियों से इस बारे में संपर्क करेगी. इसके अलावा पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के पासपोर्ट की भी जांच कर रही है कि वह असली हैं या नकली.

Next Article

Exit mobile version