कोलकाता : तृणमूल ने शाह को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सभा को फ्लाप शो करार देते हुए कहा है कि बंगाल का अपमान करने व गलत बयानबाजी के लिए अगर वह (शाह) 72 घंटों के अंदर माफी नहीं मांगेंगे, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मेयो रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 7:41 AM
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता और सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सभा को फ्लाप शो करार देते हुए कहा है कि बंगाल का अपमान करने व गलत बयानबाजी के लिए अगर वह (शाह) 72 घंटों के अंदर माफी नहीं मांगेंगे, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
मेयो रोड पर श्री शाह की सभा के बाद संवाददाता सम्मेलन करके डेरेक ने कहा कि भाजपा दावा कर रही है कि इस सभा को टीवी के माध्यम से देखने नहीं दिया गया. स्क्रीन काला कर दिया गया था. यह सरासर बेबुनियाद आरोप है.
अगर भाजपा में दम है, तो वह इसे साबित करके दिखाये. उन्होंने कहा कि ब्लैक आउट और ब्लैकमेलिंग की राजनीति भाजपा करती है. इस तरह का आरोप लगाकर मीडिया का अपमान नहीं करे, क्योंकि उन्होंने सब दिखाया है. हम श्री शाह को चुनौती दे रहे हैं कि वह साबित करें, नहीं तो अपने पद से इस्तीफा दें.
उन्होंने कहा कि अमित शाह ने बंगाल आकर बंगाल का अपमान किया है. उन्हें बंगाल की संस्कृति की समझ नहीं है. 72 घंटे के अंदर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.