कोलकाता : कई मायनों में एतिहासिक रही युवा मोर्चा की रैली

कोलकाता : भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने जिस तरह दिन रात एक करके सभा को सफल बनाने की कवायद की थी. वह सभा के दौरान पूरी तरह सफल दिखी. उनकी मेहनत और दूरदर्शिता का ही नतीजा था कि सभा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2018 9:44 AM
कोलकाता : भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने जिस तरह दिन रात एक करके सभा को सफल बनाने की कवायद की थी. वह सभा के दौरान पूरी तरह सफल दिखी. उनकी मेहनत और दूरदर्शिता का ही नतीजा था कि सभा में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. यह दावा भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने किया है.
उन्होंने बताया कि कई मायनों में भारतीय जनता युवा मोर्चा की रैली ऐतिहासिक रही. अब तक के इतिहास में युवाओं का इतना बड़ा जमावड़ा नहीं देखा गया था.
विभिन्न राजनैतिक दल अपनी सभा तो करते हैं लेकिन उनकी सभाओं में भीड़ एक तरह से उमड़ती है तो दूसरी तरफ से पतली होती जाती है, लेकिन कोलकाता के मेयो रोड में चिलचिलाती धूप में जिस तरह लोग घंटों इंतजार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को सुनते रहे, वह वाकई काबिले तारीफ था. लोग गर्मी से बेहाल थे लेकिन टस से मस नहीं हो रहे थे. अनुशासन का सख्ती से पालन करते हुए सभा में मौजूद लोग नेताओं के इशारों को मान रहे थे. कई लोग तो गर्मी से बीमार पड़ गये, जिनको स्वंयसेवक तुरंत इलाज के लिए मेडिकल टीम के पास पहुंचाये.
हालांकि सभा के दौरान समर्थक अपने नेताओं को करीब से देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए व्यग्र थे. नेता भी उनको मायूस नहीं किये. रूपा गांगुली की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था, जिसे काफी तत्परता से संभाल लिया गया.
हुआ यूं कि सभा शुरू होने के पहले अपने सिने स्टाइल में रूपा गांगुली मंच पर चढ़ी और वहां पर वह एक निजी चैनल को इंटरव्यू देने लगी. इंटरव्यू के बाद वह मंच से उतरकर नीचे सामने आ गयी और लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाने लगी. इसको देखकर वहां हर कोई आगे बढ़ने लगा. मामले की नजाकत को देखते हुए स्वंयसेवकों ने उनको वापस मंच पर जाने का निर्देश दिया, तब जाकर स्थिति सुधरी. हालांकि कैलाश विजयवर्गीय जिस तरह से सभा को सफल करने के लिए एक के बाद एक बैठक कर दिशानिर्देश दिये थे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उसका सख्ती से पालन किया.
सभा में अनुशासन और लोगों के जोश को देखते हुए वयोवृद्ध वामपंथी पत्रकार ने चर्चा के दौरान कहा कि यह ट्रेंड बिल्कुल उसी तरह है, जो वाममोर्चा सरकार के समय ममता बनर्जी की सभा में दिखा था. उस वक्त लोगों का यही जोश था जो सत्ता परिवर्तन में सहायक हुआ. आज लग रहा है कि इतिहास खुद को दोहरा रहा है. बंगाल में एक बार फिर परिवर्तन का आगाज हो रहा है.
हावड़ा से निकली भाजपा की रैली
हावड़ा. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली में शामिल होने के लिए जिले की विभिन्न जगहों से हजारों की तादाद में भाजपा नेता आैर कार्यकर्ता कोलकाता के मेयो रोड पहुंचे. शुक्रवार रात को ही अलग-अलग जिलों से भाजपा कार्यकर्ता हावड़ा पहुंच चुके थे. शनिवार सुबह सभी कार्यकर्ता हावड़ा ब्रिज होकर सभा स्थल तक पहुंचे.
पार्षद गीता राय के नेतृत्व में महिला मोर्चा की ओर से रैली निकाली गयी. रैली में जिलाध्यक्ष सुरोजीत साहा, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय, विनय अग्रवाल, आनंद सोनकर, ओम प्रकाश सिंह, सुरेंद्र जैन, बाली अंचल के नेता मनोज सिंह, योगेश सिंह, राजन सिंह आदि शामिल हुए. वहीं कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जयंत गुप्ता के नेतृत्व में रैली कोलकाता के लिए रवाना हुई.

Next Article

Exit mobile version