Advertisement
तारकेश्वर में जलाभिषेक के लिए कांवरियों की उमड़ी भीड़
कोलकाता : श्रावण माह में भगवान शिव की आराधना के स्वर एक बार फिर गूंज उठे हैं. हुगली के प्रसिद्ध श्री तारकेश्वर धाम में भी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु भक्त जनों का तांता लगा हुआ है. शनिवार, रविवार और सोमवार को विशेष भीड़ तारकेश्वर में देखी जा रही है. काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन दूर-दूर […]
कोलकाता : श्रावण माह में भगवान शिव की आराधना के स्वर एक बार फिर गूंज उठे हैं. हुगली के प्रसिद्ध श्री तारकेश्वर धाम में भी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु भक्त जनों का तांता लगा हुआ है. शनिवार, रविवार और सोमवार को विशेष भीड़ तारकेश्वर में देखी जा रही है. काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन दूर-दूर से बाबा के जलाभिषेक के लिए ताड़केश्वर धाम पहुंच रहे हैं.
सेवड़ाफूली से लेकर तारकेश्वर तक मार्ग में विभिन्न सेवा-संस्थाएं सेवा शिविर लगाकार दिन-रात कांवरियों की सेवा में जुटी हैं. इन शिविरों में कांवरियों के लिए भोजन, चाय, जलपान से लेकर विश्राम तक की सभी सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है. कार्यकर्ता दिन-रात सेवा में जुटे हैं.
प्रभात खबर ने पिछले सप्ताह सेवा में जुटी 13 सामाजिक संस्थाओं को सेवा सम्मान देकर सम्मानित किया था. भारी भीड़ और निर्धारित समय अवधि के कारण जिन दो अन्य सेवा में जुटी संस्थाओं को प्रभात खबर सम्मानित नहीं कर पाया था. उन्हें शनिवार को प्रभात खबर ने सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement