रेड रोड पर रिहर्सल परेड के दौरान बाइक से गिरे कांस्टेबल

कोलकाता : 15 अगस्त को महानगर के रेड रोड में पुलिस के फाइनल रिहर्सल परेड के दौरान बाइक से फिसल जाने के कारण एक महिला कांस्टेबल जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का नाम पिंकी मंडल है. यही नहीं, उस बाइक को चला रही दूसरी महिला कांस्टेबल के शरीर का एकाधिक हिस्सा उस बाइक से दब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2018 1:57 AM
कोलकाता : 15 अगस्त को महानगर के रेड रोड में पुलिस के फाइनल रिहर्सल परेड के दौरान बाइक से फिसल जाने के कारण एक महिला कांस्टेबल जख्मी हो गयी. जख्मी महिला का नाम पिंकी मंडल है. यही नहीं, उस बाइक को चला रही दूसरी महिला कांस्टेबल के शरीर का एकाधिक हिस्सा उस बाइक से दब जाने के कारण बाइक चालक भी जख्मी हो गयी. घटना रविवार सुबह नौ बजे के करीब रेडरोड की है. जख्मी दोनों महिलाओं को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया.
वहां पिंकी मंडल का इलाज चल रहा है, जबकि दूसरी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. दोनों महिलाएं कोलकाता पुलिस के रैफ में पोस्टेड हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक रविवार को रेडरोड में परेड का फाइनल रिहर्सल चल रहा था. इसी दौरान कोलकाता पुलिस में नयी जुड़ी महिला रैफ की बाइक बाहिनी बाइक में करतब दिखाते हुए आगे बढ़ रही थी.
इसी समय मंच के पास उस बाइक चालक ने नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क पर उस बाइक में करतब दिखा रही महिला के साथ नीचे गिरी. तुरंत वहां ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिसवाले मदद के लिए पहुंचे. वहीं इस घटना के कारण पीछे से आ रहा एक बाइक चालक भी नियंत्रण खो दिया और वहीं गिर पड़ा. कुछ देर में स्थिति सामान्य कर ली गयी.

Next Article

Exit mobile version