राज्य के मंत्री पार्थ ने अमित शाह पर बोला हमला, कहा, मोदी सरकार हर क्षेत्र में विफल
कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार हर क्षेत्र में असफल रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शासनकाल में केवल विदेश दौरा किया है और विदेश दौरा के क्षेत्र में रिकार्ड बनाया […]
कोलकाता : राज्य के शिक्षा मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार हर क्षेत्र में असफल रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शासनकाल में केवल विदेश दौरा किया है और विदेश दौरा के क्षेत्र में रिकार्ड बनाया है. श्री चटर्जी रविवार को गैलिफ स्ट्रीट स्थित साखेर हाट वेलफेयर व्यवसायी समिति द्वारा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में ये बातें कहीं.
इस अवसर पर लगभग 207 लोगों ने रक्तदान किया. थैलेसीमिया पीड़ित लगभग 52 बच्चों को एक दिन की दवाई का खर्च भी दिया गया.
श्री चटर्जी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास मोदी सरकार की उपलब्धियों को बोलने के लिए कुछ नहीं था. देश के लोगों को न तो रोजगार मिले हैं. देश के किसान आत्महत्या पर मजबूर हो रहे हैं.
सरकार सभी क्षेत्र में असफल रही है. केवल विदेश दौरा में रिकार्ड बनाया है.भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा तृणमूल सांसद अभिषेक बंद्योपाध्याय पर हमला बोलने पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि अधजल गगरी छलकत जाये. कुछ भी बोलने का नहीं है. इस कारण अनाप-शनाप बोल रहे हैं. अभिषेक की आलोचना करने से साबित हो रहा है कि भाजपा अभिषेक से भयभीत हो रही है.
उनकी लोकप्रियता से आतंकित है. तृणमूल कांग्रेस युवाओं को आगे कर रही है और युवाओं को दायित्व दे रही है. इस अवसर पर महिला व बाल कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा, पूर्व सांसद कुणाल घोष, विधायक अशोक देव, विधायक माला साहा, पार्षद बापी घोष सहित अन्य उपस्थित थे.