24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने भाजपा पर ‘बंगाली विरोधी” होने का लगाया आरोप

कोलकाता : असम की राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के अंतिम मसौदे में 40 लाख से ज्यादा लोगों के नाम शामिल नहीं किये जाने को लेकर केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर हमला बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा को ‘बंगाली विरोधी’ करार दिया. भाजपा पर निशाना साधते हुए तृणमूल […]

कोलकाता : असम की राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के अंतिम मसौदे में 40 लाख से ज्यादा लोगों के नाम शामिल नहीं किये जाने को लेकर केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर हमला बोलते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा को ‘बंगाली विरोधी’ करार दिया. भाजपा पर निशाना साधते हुए तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने पूछा कि क्या हिलसा मछली, जामदानी साड़ी, संदेश और मिष्टी दोई, जो मूल रूप से बांग्लादेश के हैं, को भी ‘घुसपैठिया या शरणार्थी’ करार दिया जायेगा.

ममता ने कहा कि ये ‘40 लाख लोग पूरी तरह भारतीय हैं.’ उन्होंने उन मानदंडों पर भी सवाल उठाये जिसके आधार पर 40 लाख से ज्यादा लोगों के नाम एनआरसी के अंतिम मसौदे में शामिल नहीं किये गये हैं. उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनसे उनके माता-पिता के जन्म प्रमाण-पत्र मांगेगी तो वह भी इन दस्तावेजों को पेश नहीं कर पायेंगी.

ममता ने कहा, ‘मैं अपने माता-पिता के जन्म की तारीखें नहीं जानती. मैं सिर्फ उनकी मृत्यु की तारीखें जानती हूं. मैं उनके जन्म की तारीख वाले कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाऊंगी. ऐसे मामलों को लेकर एक स्पष्ट व्यवस्था होनी चाहिए. आप आम लोगों को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते.’ उन्होंने भाजपा को ‘बंगाली विरोधी’ और ‘पश्चिम बंगाल विरोधी’ करार दिया.

ममता ने कहा, ‘उन्हें (भाजपा को) नहीं भूलना चाहिए कि बंगाली बोलना अपराध नहीं है. यह दुनिया में बोली जाने वाली पांचवीं सबसे बड़ी भाषा है. भाजपा को बंगाल से क्या दिक्कत है? क्या वह बंगालियों और उनकी संस्कृति से डरी हुई है? उन्हें नहीं भूलना चाहिए कि बंगाल देश का सांस्कृतिक मक्का है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें