बोधगया धमाका : एक और संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने बिहार-झारखंड सीमा से किया गिरफ्तार

कोलकाता : बोधगया में धमाके की साजिश रचने के मामले में जुड़े होने के आरोप में कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने अब्दुल माजिद (38) है. वह मालदा का रहनेवाला है. उसे रविवार शाम को बिहार व झारखंड सीमा से गिरफ्तार किया गया है. बर्दवान के खागड़ागढ़ धमाके में भी उसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2018 4:11 AM
कोलकाता : बोधगया में धमाके की साजिश रचने के मामले में जुड़े होने के आरोप में कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने अब्दुल माजिद (38) है. वह मालदा का रहनेवाला है. उसे रविवार शाम को बिहार व झारखंड सीमा से गिरफ्तार किया गया है. बर्दवान के खागड़ागढ़ धमाके में भी उसके शामिल होने का आरोप है.
सोमवार को बैंकशाॅल कोर्ट में पेश करने पर उसे 27 अगस्त तक एसटीएफ की हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक जनवरी महीने में कोलकाता में हुए एक मामले में एसटीएफ की टीम को उसकी तलाश थी. अचानक गुप्त जानकारी मिली कि उसे झारखंड व बिहार सीमा के पास देखा गया है. इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि बांग्लादेश में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिद्दीन ऑफ बांग्लादेश (जेएमबी) के भारत में सक्रिय सदस्य के तौर पर वह काम करता था. मूल रुप से किसी भी वारदात को अंजाम देने के लिए फंड का इंतजाम करना उसका कार्य था. बोधगया में विस्फोटक सप्लाई के लिए उसी ने फंडिंग की थी.
यही नहीं बर्दवान के खागड़ागढ़ में हुए धमाके के लिए विस्फोटक बनाने व उसे इकट्ठा करने के लिए भी उसी ने फंड का व्यवस्था किया था. कोलकाता में जनवरी महीने में भी एक मामले में एसटीएफ की टीम के पास वह वांटेड सूची में शामिल था. पुलिस के खाते में उसका नाम आने के बाद से वह भागता फिर रहा था. अब एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ कर उसके साथियों तक पहुंचने की कोशिश करेगी.

Next Article

Exit mobile version