सीआइडी के हाथ आया झारखंड का तीन कुख्यात कांट्रैक्ट किलर
कोलकाता : राज्य पुलिस की सीआइडी की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए झारखंड के तीन कुख्यात कांट्रैक्ट किलर को दुर्गापुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रवि चौरसिया (47), निवासी : साकची, जमशेदपुर, अजीत सिंह (38), निवासी : डेकुलू, पटना और जीतेंद्र कुमार (26) निवासी : छोटा गोविंदपुर, झारखंड के […]
कोलकाता : राज्य पुलिस की सीआइडी की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए झारखंड के तीन कुख्यात कांट्रैक्ट किलर को दुर्गापुर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रवि चौरसिया (47), निवासी : साकची, जमशेदपुर, अजीत सिंह (38), निवासी : डेकुलू, पटना और जीतेंद्र कुमार (26) निवासी : छोटा गोविंदपुर, झारखंड के रहनेवाले हैं. तीनों को दुर्गापुर में एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. तीनों के पास से दो रिवॉल्वर, दो राउंड कारतूस और 280 ग्राम हेरोइन मिली है.
प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि तीनों कुख्यात कांट्रैक्ट किलर हैं. बिहार व झारखंड में कई रंगदारी, हत्या व अपहरण के मामले में वे पुलिस के खाते में वांटेड हैं.
हाल ही में जमशेदपुर में दीपक प्रसाद नामक एक ट्रक चालक के कत्ल के मामले में भी तीनों शामिल थे. बिहार व झारखंड में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद वे दुर्गापुर में आकर छुपे थे. यहां भी इसी दौरान एक वारदात को अंजाम देकर वे दूसरी जगह भागने की फिराक में थे. इसके पहले तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों से पूछताछ हो रही है. तीनों के गिरफ्तारी की सूचना झारखंड व बिहार पुलिस को भी दे दी गयी है.