आज कड़ी सुरक्षा के कवच में कैद रहेगा महानगर
कोलकाता : 15 अगस्त को लेकर मंगलवार रात को ही कोलकाता पुलिस की तरफ से शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है. कोलकाता पुलिस की तरफ से इसके लिए डेढ़ हजार अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किये गये हैं. पूरे रेड रोड को 14 जोन व 74 सेक्टर में विभक्त किया गया है. जिसके […]
कोलकाता : 15 अगस्त को लेकर मंगलवार रात को ही कोलकाता पुलिस की तरफ से शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है. कोलकाता पुलिस की तरफ से इसके लिए डेढ़ हजार अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किये गये हैं. पूरे रेड रोड को 14 जोन व 74 सेक्टर में विभक्त किया गया है. जिसके प्रत्येक जोन में सुरक्षा का भार एक डीसी के हाथों में है.
ड्रोन से होगी रेडरोड में परेड की निगरानी जा रही है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा रखेगा सभी गतिविधि पर नजर रख रहा है. शहर में प्रवेश करनेवाले सभी मार्गों में 10 बंकर बनाकर पुलिस निगरानी रख रही है.
कोलकाता पुलिस की तरफ से सुरक्षा कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) व संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि शहर के सभी बड़े शॉपिंग मॉल, भीड़भाड़ वाले बाजार व अन्य दार्शनिक स्थलों में पुलिस सफेद पोशाक में भी निगरानी रख रहे हैं. शहर के जितने भी मेट्रो स्टेशन हैं, उनके अंदर व बाहर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस के जवान तैनात हैं.
इसके अलावा परेड में सुरक्षा व्यवस्था के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है. यही नहीं, वाच टावर व सीसीटीवी कैमरे की मदद से पूरे परेड में संदिग्धों पर निगरानी रखी जा रही है.