बंगाल की चार महिलाओं को बंधक बना देह व्यापार

रोहतक (हरियाणा ). रोहतक शहर की राजीव कालोनी में एक मकान पर छापा मारकर पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. मकान में बंधक 4 महिलाओं को छुड़वाया गया, जो कि बंगाल की रहने वाली हैं. पुलिस ने रैकेट चलाने वाले 3 व्यक्ति व एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिन्हें बुधवार को अदालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2018 4:51 AM
रोहतक (हरियाणा ). रोहतक शहर की राजीव कालोनी में एक मकान पर छापा मारकर पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. मकान में बंधक 4 महिलाओं को छुड़वाया गया, जो कि बंगाल की रहने वाली हैं. पुलिस ने रैकेट चलाने वाले 3 व्यक्ति व एक महिला को गिरफ्तार किया है. जिन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जायेगा. इनसे पूछताछ की जा रही है कि इस धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं. इस मामले में और भी कुछ कड़ियां सामने आ सकती हैं.
रोहतक पुलिस कंट्रोल रूम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि राजीव कालोनी में सतीश बागड़ी के मकान में जबरन देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर इस मकान पर रेड की तो वहां पर पुलिस को बंगाल की रहने वाली 4 महिलाएं मिलीं, जिन्हें बंधक बनाकर रखा गया था और जबरन उनसे देह व्यापार करवाया जाता था. इस संबंध में पुलिस ने सतीश बागड़ी उसकी पत्नी व 2 अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. बंधक बनायी गयी महिलाओं का कहना है कि वह पश्चिम बंगाल कि रहने वाली हैं, जबकि उन्हें बंधक बनाने वालों का दावा है कि वे सभी बांग्लादेशी हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version