कांस्टेबल की आंखों में मिर्च पावडर झोंककर भागा कैदी
कोलकाता : अलीपुर कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर एक कांस्टेबल की आंखों में मिर्च पावडर झोंककर एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया. फरार कैदी का नाम शेख रज्जाक उर्फ राजा (32) है. वह टेंगरा इलाके के डीसी दे रोड का रहनेवाला है. जादवपुर में डकैती के एक मामले में 18 सितंबर 2015 को उसे अन्य […]
कोलकाता : अलीपुर कोर्ट परिसर में गुरुवार दोपहर एक कांस्टेबल की आंखों में मिर्च पावडर झोंककर एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया. फरार कैदी का नाम शेख रज्जाक उर्फ राजा (32) है. वह टेंगरा इलाके के डीसी दे रोड का रहनेवाला है. जादवपुर में डकैती के एक मामले में 18 सितंबर 2015 को उसे अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था.
तब से वह अलीपुर जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था.पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार सुबह जेल से उसे छह साथियों के साथ अदालत परिसर में लाया गया था. दोपहर को उसने मौका देखकर टॉलीगंज थाने में पोस्टेड व उसकी सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल दीपंकर पटनायक की आंखों में मिर्च पावडर झोंककर वह भाग निकला.
इस घटना के बाद उसे पूरे कोर्ट परिसर में काफी ढूंढ़ने की कोशिश की गयी, लेकिन सुरक्षाकर्मी असफल रहे. काफी कोशिश के बाद अलीपुर थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करायी गयी. इस मामले में कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त (3) सह संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. जो भी लापरवाही में जुड़ा हुआ पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.