महिला को झांसा देकर ले भागी जेवरात
कोलकाता/हावड़ा : शिवपुर थानांतर्गत बलाई मिस्त्री लेन में तीन महिलाओं ने एक गृहिणी को झांसा देकर उसके सोने के जेवर लेकर फरार हो गयीं. पीड़िता ने शिवपुर थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि तीन महिलाओं ने एक महिला को झांसा देकर लाखों रुपये के सोने के गहने लेकर फरार […]
कोलकाता/हावड़ा : शिवपुर थानांतर्गत बलाई मिस्त्री लेन में तीन महिलाओं ने एक गृहिणी को झांसा देकर उसके सोने के जेवर लेकर फरार हो गयीं. पीड़िता ने शिवपुर थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज करायी है. आरोप है कि तीन महिलाओं ने एक महिला को झांसा देकर लाखों रुपये के सोने के गहने लेकर फरार हो गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को बलाई मिस्त्री लेन के एक घर में तीन महिलाओं ने आकर पीड़िता से कहा कि वह पुराने दिनों की साड़ी और बर्तनों के डिजाइन का नकल करके काम करना चाहती है. यह सुनते ही पीड़िता ने कुछ साड़ी और बर्तन उन लोगों को दे दिये. बाद में उन्होंने साड़ी और बर्तन वापस कर दिया.
इसके बाद शुक्रवार को तीनों महिलाएं एक बार फिर उसके घर आयी और कहा कि वे सोने के पुराने गहनों के डिजाइन का नकल करना चाहती है. सोने के गहनों की बात सुनकर पहले तो उस महिला ने उनकी बातों पर विश्वास नहीं किया लेकिन बाद में उन लोगों की बात को सुनकर उस महिला ने विश्वास कर लिया और लगभग डेढ़ लाख रुपये के कीमत के गहने उन लोगों के हाथ में सौंप दिये.
काफी देर बीत जाने के बाद भी जब तीनों महिलाएं वापस नहीं आयी तो उस महिला ने समझ लिया कि उसे झांसा देकर गहने ले भागी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्त महिलाओं की खोज कर रही है.