5000 नर्स नियुक्त करेगी राज्य सरकार

कोलकाता : राज्य के सरकारी अस्पतालों में नर्सों की कमी को पूरा करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने पांच हजार स्टॉफ नर्स नियुक्त करने का फैसला किया है और इन नर्सों की नियुक्ति हेल्थ रिक्रुटमेंट बोर्ड के माध्यम से की जायेगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी राज्य सरकार ने हजारों नर्सों की नियुक्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2018 5:04 AM
कोलकाता : राज्य के सरकारी अस्पतालों में नर्सों की कमी को पूरा करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने पांच हजार स्टॉफ नर्स नियुक्त करने का फैसला किया है और इन नर्सों की नियुक्ति हेल्थ रिक्रुटमेंट बोर्ड के माध्यम से की जायेगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी राज्य सरकार ने हजारों नर्सों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की थी, लेकिन इनमें आरक्षित पदों पर रिक्त सीटों की पूर्ति नहीं हो पाई.
इसलिए राज्य सरकार ने आरक्षित पदों पर नियुक्तियां करने के लिए बहुत जल्द विज्ञप्ति प्रकाशित करने का फैसला किया है. जानकारी के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने पहले की रजिस्ट्रेशन करा लिया है या जिनका अगस्त महीने में नर्सिंग काउंसिल के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन हो जायेगा, इन सभी उम्मीदवारों को नौकरी के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा.
इन रिक्त पदों के लिए राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नर्सिंग काउंसिल से बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) कोर्स उत्तीर्ण कर चुकीं उम्मीदवार के पास अगर वैध रजिस्ट्रेशन नंबर है तो वह भी आवेदन कर सकती हैं. बताया गया है कि सिर्फ साक्षात्कार के माध्यम से उम्मीदवारों की नियुक्ति की जायेगी. अनुभव के अनुसार उम्मीदवारों को अतिरिक्त नंबर भी दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version