Advertisement
भारत से 10 हजार मेगावाट बिजली आयात करेगा बांग्लादेश
कोलकाता : बांग्लादेश दीर्घकालीन स्तर पर भारत से 10,000 मेगावाट बिजली आयात करने पर विचार कर रहा है. फिलहाल पड़ोसी देश करीब 700 मेगावाट बिजली का आयात कर रहा है. पावरग्रिड कारपोरेशन आफ बांग्लादेश के चेयरमैन अब्दुल कलाम आजाद ने यह कहा. आजाद ने कहा कि बांग्लादेश में बिजली क्षमता पिछले 10 साल में पांच […]
कोलकाता : बांग्लादेश दीर्घकालीन स्तर पर भारत से 10,000 मेगावाट बिजली आयात करने पर विचार कर रहा है. फिलहाल पड़ोसी देश करीब 700 मेगावाट बिजली का आयात कर रहा है. पावरग्रिड कारपोरेशन आफ बांग्लादेश के चेयरमैन अब्दुल कलाम आजाद ने यह कहा. आजाद ने कहा कि बांग्लादेश में बिजली क्षमता पिछले 10 साल में पांच गुना बढ़ी है.
उद्योग मंडल सीआईआई द्वारा आयोजित ऊर्जा सम्मेलन, 2018 के दौरान अलग से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम फिलहाल भारत से करीब 700 मेगावाट बिजली का आयात कर रहे हैं. 400 केवीए की और पारेषण लाइन पूरा होने के साथ जल्दी ही 500 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का आयात शुरू होगा.
आजाद ने कहा कि दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) 300 मेगावाट बिजली का निर्यात बांग्लादेश को करेगा. यह निर्यात संभवत: अगले महीने से होगा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने अलग से बने पारेषण लाइन के जरिये 600 से 800 मेगावाट बिजली के आयात के लिये भारत की निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी के साथ समझौता किया है.
हमें कई अन्य भारतीय बिजली उत्पादक कंपनी से प्रस्ताव मिले हैं. वे बांग्लादेश को बिजली बेचने के लिये अलग से पारेषण लाइन बिछाने को इच्छुक हैं.’ पावर ग्रिड कारपोरेशन के चेयरमैन ने कहा कि हमारा 2041 तक भारत से 10,000 मेगावाट बिजली आयात का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि भारत के मानव संसाधन विभाग मंत्रालय से बांग्लादेश में बिजली विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के मामले में समर्थन मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement