#AtaljiAmarRahen अटल की श्रद्धांजलि सभा पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का हमला, दो की हालत गंभीर

कोलकाता : बीजपुर विधानसभा केंद्र के कांचरापाड़ा मंडल स्थित वार्ड 24 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की याद में श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने गये भाजपा कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने हमला किया. हमले में भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गये, जिनमें दो की हालत गंभीर बतायी जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2018 5:13 AM
कोलकाता : बीजपुर विधानसभा केंद्र के कांचरापाड़ा मंडल स्थित वार्ड 24 में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की याद में श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने गये भाजपा कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने हमला किया. हमले में भाजपा के कई कार्यकर्ता घायल हो गये, जिनमें दो की हालत गंभीर बतायी जाती है.
आरोप है कि इस मामले में भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत भी पुलिस दर्ज नहीं कर रही थी. उधर, भाजपा के बैरकपुर जिला पर्यवेक्षक उमेश राय ने इस घटना की निंदा करते हुए तृणमूल कांग्रेस को हिंसा की राजनीति से बाज आने को कहा है.
क्या है मामला : अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा के स्थानीय नेता कपिल कुमार कहार, कालीपद लोध, शेख नवीन, अभिजीत चटर्जी व सुशांत बाला के नेतृत्व में वार्ड स्तर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. सभा के पहले भाजपा कार्यकर्ता कैंडल मार्च निकालने की तैयारी कर रहे थे. तभी उन पर हमला हुआ.
उमेश राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी अटलजी के निधन पर शोक जताने दिल्ली जाती हैं और उनके कार्यकर्ता अटलजी की तस्वीर फाड़ कर उनका अपमान कर रहे हैं. श्रद्धांजलि देनेवाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले करते हैं. इस तरह की घटना सहन नहीं की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version