आमडांगा में किशोर की गोली मार कर हत्या
कोलकाता: आमडांगा के उत्तर दारियापुर इलाके में आसिफ अली (17) को घर से बाहर बुला कर गोली मारने के घटना के विरोध में नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने घटना में शामिल आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. पुलिस ने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे आसिफ को उनके ही एक […]
कोलकाता: आमडांगा के उत्तर दारियापुर इलाके में आसिफ अली (17) को घर से बाहर बुला कर गोली मारने के घटना के विरोध में नाराज लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने घटना में शामिल आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की.
पुलिस ने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे आसिफ को उनके ही एक परिचित ने मोबाइल फोन पर बुलाया. रात का खाना न खाकर वह अपने पिता उमर अली की मोटरसाइकिल को लेकर रात नौ बजे निकल पड़ा. आसिफ को पिता को फोन कर बताया कि वह रात 10 बजे तक घर आकर खाना खायेगा.
काफी समय बीतने के बावजूद उसके घर न लौटने पर स्थानीय लोगों को लेकर उसके पिता उमर अली ने तलाश करना आंरभ कर दिया, तभी सूचना मिली कि उत्तर दारियापुर के नजदीक चंडीगढ़ इलाके में आसिफ रास्ते पर पड़ा हुआ है. सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंच गयी. उसके सिर में गोली का निशान पाया गया है. मोटरसाइकिल शव के पास पड़ा हुआ मिला. धक्का-मुक्की होने का चिह्न् पाया गया है. मौके से उसके फोन की बैटरी मिली, लेकिन उसका मोबाइल गायब मिला. पुलिस ने बताया कि वह घर पर ही चूड़ीदार पोशाक तैयार करता था. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने व्यवसायिक कारण से उसे नजदीक से गोली मारने की आशंका जतायी है.
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि उसे किसी परिचित व्यक्ति ने उसे बुला कर गोली मारा है. दूसरी ओर आमडांगा ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष जयदेव मन्ना ने बताया कि आसिफ उनके दल का कर्मी न होने के बावजूद उनका समर्थक था. उसकी योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गयी है. उन्होंने घटना में शामिल हत्यारों के अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. दूसरी ओर, माकपा नेताओं का कहना है कि व्यक्तिगत रंजिश के वजह से उसकी हत्या हुई है. उसके हत्या के साथ कोई राजनीतिक संपर्क नहीं है. आमडांगा थाना की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.