फरक्‍का : भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और विस्फोटक के साथ चार गिरफ्तार

690 ग्राम हेरोइन, 4000 एमएल कोडिन, पांच किलो सोडियम कार्बोनेट और तीन बोतल एसेटाइल क्लोराइड बरामद प्रतिनिधि@फरक्का मुर्शिदाबाद जिले की लालगोला थाना पुलिस ने विस्फोटक व नशीले पदार्थों के साथ चार अपराधियों को शुक्रवार संध्या गिरफ्तार किया है. मुर्शिदाबाद जिले के एसपी मुकेश कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि लालगोला पुलिस ने चारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2018 10:59 PM

690 ग्राम हेरोइन, 4000 एमएल कोडिन, पांच किलो सोडियम कार्बोनेट और तीन बोतल एसेटाइल क्लोराइड बरामद

प्रतिनिधि@फरक्का

मुर्शिदाबाद जिले की लालगोला थाना पुलिस ने विस्फोटक व नशीले पदार्थों के साथ चार अपराधियों को शुक्रवार संध्या गिरफ्तार किया है. मुर्शिदाबाद जिले के एसपी मुकेश कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि लालगोला पुलिस ने चारों अपराधियों को निरमा ब्रिक फील्ड के समीप से गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि लालगोला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कालिकापुर गांव के मुहम्मद तस्लीम शेख, जाहिर शेख, रकीबुर रहमान और आसाम के कामरुद जिले के जलूकबाड़ी अनवर हुसैन विस्फोटक व नशीले पदार्थ किसी अन्य व्यक्ति को देने जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गयी. लालगोला पुलिस ने एसपी मुकेश कुमार के निर्देशानुसार एक टीम का भी गठन किया और प्राप्त सूचना के तहत सफलतापूर्वक कार्रवाई पूरी की.

पुलिस ने लालगोला थाना क्षेत्र के निरमा ब्रिक फील्ड के समीप चारों अपराधियों को दबोच लिया. पुलिस ने अपराधियों की जांच-पड़ताल की तो उनके पास से 690 ग्राम हिरोइन, 4000 एमएल कोडिन, पांच किलो सोडियम कार्बोनेट और तीन बोतल एसेटाइल क्लोराइड भी बरामद किया है. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी है.

एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि सभी अपराधियों को अदालत में पेश कर 12 दिनों के पुलिस रिमांड में लिया गया है. पुलिस उनसे नशीले पदार्थों व विस्फोटक पदार्थों को लेकर गहन पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version