बेलियाघाटा : हादसे में किशोर की मौत
कोलकाता : बेलियाघाटा थाना अंतर्गत चावलपट्टी रोड व गगन सरकार रोड क्रॉसिंग पर हुए सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी. उसका नाम विशाल कुमार साव है. घटना गत शुक्रवार को घटी. पुलिस के अनुसार विशाल कुमार साव नामक किशोर वहां से गुजर रहा था तभी एक मालवाही गाड़ी ने उसे धक्का मार […]
कोलकाता : बेलियाघाटा थाना अंतर्गत चावलपट्टी रोड व गगन सरकार रोड क्रॉसिंग पर हुए सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी. उसका नाम विशाल कुमार साव है. घटना गत शुक्रवार को घटी.
पुलिस के अनुसार विशाल कुमार साव नामक किशोर वहां से गुजर रहा था तभी एक मालवाही गाड़ी ने उसे धक्का मार दिया. घटना के बाद उसे एनआरएस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर घातक वाहन को जब्त कर लिया.