Loading election data...

IIT खड़गपुर ने जारी किया ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी का शेड्यूल

रांची़ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी (आइआइटी जैम) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 10 फरवरी 2019 को होगी़ आइआइटी जैम के पूरे शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट http://jam.iitkgp.ac.in पर अपडेट कर दिया गया है. उम्मीदवार एक सितंबर से आवेदन कर सकते हैं. एमएससी और पीएचडी में एडमिशन देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2018 7:16 AM

रांची़ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर एमएससी (आइआइटी जैम) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 10 फरवरी 2019 को होगी़ आइआइटी जैम के पूरे शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट http://jam.iitkgp.ac.in पर अपडेट कर दिया गया है. उम्मीदवार एक सितंबर से आवेदन कर सकते हैं. एमएससी और पीएचडी में एडमिशन देने के लिए इस परीक्षा को आयोजित किया जाता है.

कई शहरों में होगा आयोजन : इस टेस्ट के आयोजन देश के विभिन्न आठ आइआइटी जोन में बनाये गये करीब 66 शहरों में किया जायेगा. झारखंड में रांची और बिहार में पटना को सेंटर बनाया गया है़ परीक्षा 10 फरवरी 2019 को होगी. इसे दो सत्रों में आयोजित किया जायेगा.
आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व आवेदन की शुरुआत : एक सितंबर 2018
आवेदन की अंतिम तारीख : एक अक्तूबर 2018
एडमिट कार्ड डाउनलोड : चार जनवरी 2019
मॉक टेस्ट का लिंक : 10 जनवरी 2019
परीक्षा की तिथि : 10 फरवरी 2019
परिणाम की घोषणा : 20 मार्च 2019

Next Article

Exit mobile version