बस व कार में टक्कर, चालक की मौत
कोलकाता : तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर एक प्राइवेट कार के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि इस दुर्घटना में कार में सवार चार छात्राएं बुरी तरह से जख्मी हुई हैं. मृत कार चालक का नाम पाप्पू चंद्रा (38) है. वह उत्तर 24 परगना के आमता का रहनेवाला था. घटना […]
कोलकाता : तेज रफ्तार बस की चपेट में आकर एक प्राइवेट कार के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि इस दुर्घटना में कार में सवार चार छात्राएं बुरी तरह से जख्मी हुई हैं. मृत कार चालक का नाम पाप्पू चंद्रा (38) है. वह उत्तर 24 परगना के आमता का रहनेवाला था. घटना मैदान इलाके के मेयो रोड व डफरिन रोड क्रॉसिंग के पास रविवार दोपहर की है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रविवार दोपहर को बारिश के समय एक प्राइवेट बस काफी तेज रफ्तार में धर्मतल्ला की तरफ आ रही थी. अचानक मेयो रोड व डफरिन रोड के पास एक मारुति ओमनी कार के सामने आ जाने से चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस काफी तेज रफ्तार में कार से भिड़ गयी. इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही प्राइवेट कार चालक की मौत हो गयी.
उस कार के अंदर रवींद्र भारती विश्वविद्यालय की चार छात्राएं मौजूद थीं. जख्मी छात्राओं के नाम सुनीता जाना (24), संचिता कर्मकार (मान्ना) (24), राजश्री मान्ना (25) और राखी मान्ना (25) हैं. सभी छात्राएं हावड़ा के फुलिया के आसपास के इलाकों की रहनेवाली हैं. इन छात्राओं को गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती किया गया है.
वहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना पाकर पहुंची मैदान थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस व प्राइवेट कार को जब्त कर लिया है. इस घटना के बाद बस चालक फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस घटना को लेकर कुछ देर तक इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही.