दि अशोका और जायका समेत हावड़ा के चार बारों में छापेमारी

हावड़ा : हावड़ा. हावड़ा स्टेशन के पास दि अशोका, बेलेपोल के पास जायका, ट्यूलिप आैर हैंगसैंग बार में सोमवार रात सिटी पुलिस के खुफिया विभाग ने छापामारी की.आरोप है कि इन सभी बारों में कैबरे डांस होता था. इस दौरान कुल 55 बार डांसरों आैर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 11 लोगों में बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 5:41 AM
हावड़ा : हावड़ा. हावड़ा स्टेशन के पास दि अशोका, बेलेपोल के पास जायका, ट्यूलिप आैर हैंगसैंग बार में सोमवार रात सिटी पुलिस के खुफिया विभाग ने छापामारी की.आरोप है कि इन सभी बारों में कैबरे डांस होता था. इस दौरान कुल 55 बार डांसरों आैर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 11 लोगों में बार मैनेजर, दलाल आैर ग्राहक शामिल हैं.
मंगलवार इन सभी को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने बार डांसरों को लिलुआ होम आैर बाकी 11 लोगों को पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने सभी बार को सील कर दिया है. पुलिस गिरफ्तार होटल के मैनेजरों व दलालों से पूछताछ कर रही है.
क्या है घटना
गुप्तचर विभाग को पहले से ही खबर थी कि दि अशोका, जायका, ट्यूलिप और हैंगसैंग बार में अवैध रूप से रात 10 बजे के बाद कैबरे डांस होता है. इसके आलावा यहां देह व्यापार की भी खबर पुलिस को मिली थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी बारों के एक फ्लोर को किराये पर लेकर डांस बार चलाया जाता था. बताया जा रहा है कि बैंड लीडर ही दल का मालिक है.
पकड़ी गयी युवतियों में तीन नेपाल की और एक जालंधर की रहनेवाली हैं जबकि बाकी हावड़ा, कोलकाता व आसपास की. सिर्फ दि अशोका से 28 बार डासंरों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी तीन बार से 27 युवतियों को.

Next Article

Exit mobile version