आज कोलकाता आयेगी वाजपेयी की अस्थियां

कोलकाता : देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का कलश बुधवार को महानगर में पहुंचेगा. प्रदेश भाजपा सूत्रों के मुताबिक सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष को दिल्ली में अस्थियों का कलश सौंपेंगे. इसके बाद दोपहर 2.30 बजे दिलीप घोष दिल्ली एयरपोर्ट से कोलकाता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 5:44 AM
कोलकाता : देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का कलश बुधवार को महानगर में पहुंचेगा. प्रदेश भाजपा सूत्रों के मुताबिक सुबह 11.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष को दिल्ली में अस्थियों का कलश सौंपेंगे.
इसके बाद दोपहर 2.30 बजे दिलीप घोष दिल्ली एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए अस्थि कलश के साथ रवाना होंगे. शाम 4.20 बजे के करीब दिलीप घोष अस्थि कलश के साथ कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसकी जानकारी प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह ने दी.