बाढ़ पीड़ितों के लिए रेलवे ने बढ़ाया सहयोग का हाथ
कोलकाता : केरल में आयी बाढ़ से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए उत्तर रेलवे ने भी हाथ बढ़ाया है. उन तक शीघ्र राहत सामग्री पहुंचाने के साथ ही उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने में भी मदद की जा रही है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने सांतरागाछी से एर्नाकुलम और तिरुअनंतपुरम के लिए अप व डाउन […]
कोलकाता : केरल में आयी बाढ़ से पीड़ित लोगों की सहायता के लिए उत्तर रेलवे ने भी हाथ बढ़ाया है. उन तक शीघ्र राहत सामग्री पहुंचाने के साथ ही उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने में भी मदद की जा रही है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने सांतरागाछी से एर्नाकुलम और तिरुअनंतपुरम के लिए अप व डाउन ट्रेनों का परिचालन कर रही है.
इसके साथ ही रेलवे ने घोषणा किया है कि रेलवे बिना किराए के सामान पहुंचाने की घोषणा की है. रेलवे उस सामान का कोई किराया व्यक्ति या संस्था से वसूल नहीं करेगा, जो रेल के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए केरल भेजा जाएगा. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रेलवे का यह एक बड़ा फैसला है, इसके तहत कोई भी व्यक्ति या संस्था पार्सल या गुड्स ट्रेन से बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई भी वस्तु किसी भी रेलवे स्टेशन से भेज सकता है.
रेलवे द्वारा केरल के किसी भी हिस्से में बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी जाने वाली सामग्री का कोई किराया वसूल नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि समान भेजने वाले व्यक्ति या संस्था को समान भेजने से पहले स्टेशन के जिम्मेदार रेल अधिकारियों को पहले सूचित करना होगा, ताकि उक्त वस्तु के भेजने की व्यवस्था की सुनिश्चित की जा सक. इसके लिए विशेष तौर पर हावड़ा, खड़गपुर के साथ देश के अन्य बढ़े स्टेशनों पर पार्सल में कर्मचारियों की तैनात किया गया है.
इसके साथ ही तिरुअनंतपुरम रेलवे मंडल द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए तीन हजार चादर व तीन सौ कंबल केरल राज्य के राहत विभाग को सौंप गया है. इसके साथ ही वरिष्ठ वाणिज्यीक प्रबंधक तिरुवंतपुरम ने देशभर के अन्य जोनों से आग्रह किया है कि 4 हजार और चादर और सात सौ कंबल की व्यवस्था की जाए.
इसके साथ ही रेलवे के आइआरसीटीसी द्वारा एक लीटर वाले तीन लाख पानी के बोतल बाढ़ पीड़ितों के लिए केरल भेजा गया है. इसके साथ ही साउदर्न रेलवे द्वारा भेजी गयी एक वाटर स्पेशल ट्रेन की सात वैगन में 2.8 लीटर पानी लेकर एर्नाकुलम के लिए रवाना हो गयी है. इसके साथ ही पुणे से एक 29 रैक के साथ 14.5 लाख लीटर पानी लेकर एक वॉटर स्पेशल 18 अगस्त को एर्नाकुलम के लिए रवाना हुई थी.
इसके साथ ही एर्नाकुलम मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 65 लाख रुपये केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है. इसके साथ ही रेलवे द्वारा बाढ़ पीड़ियों के लिए लाखों की संख्या में बिस्कुट और खाने-पीने का सामान केरल भेज रहा है.