केरल में बाढ़ का कहर, केंद्रीय राहत राशि बढ़ाकर दो हजार करोड़ रुपये की जाये
नयी दिल्ली/कोलकाता : माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केरल में मूसलधार बारिश के कारण आयी बाढ़ से हुए भारी नुकसान का हवाला देते हुए केंद्रीय सहायता राशि को दो हजार करोड़ रुपये करने की मांग की है. येचुरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि केरल […]
नयी दिल्ली/कोलकाता : माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केरल में मूसलधार बारिश के कारण आयी बाढ़ से हुए भारी नुकसान का हवाला देते हुए केंद्रीय सहायता राशि को दो हजार करोड़ रुपये करने की मांग की है. येचुरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि केरल में मूसलाधार बारिश के कारण व्यापक पैमाने पर लोगों के घर-मकान नष्ट हुए हैं.
राहत शिविरों में बाढ़ प्रभावित लोगों से अपनी मुलाकात का जिक्र करते उन्होंने कहा कि इन लोगों का पुनर्वास करना सरकार की अगली बड़ी चिंता है. राहत एवं पुनर्वास संबंधी मौजूदा और भविष्य की चिंताओं को देखते हुए केंद्रीय सहायता राशि को तत्काल बढ़ाने की जरूरत है. भविष्य में लाखों घर बनाने की जरूरत को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी केरल सरकार को अतिरिक्त सहायता राशि जारी करने की अपील की.
साथ ही भवन निर्माण के काम में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों से भी मदद लेने का सुझाव दिया. पत्र में येचुरी ने कहा कि राज्य में सड़क, सेतु और संचार सहित अन्य आधारभूत सेवाएं अप्रत्याशित बाढ़ में प्रभावित हुई हैं, इन्हें बहाल करने के लिये उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों की अतिरिक्त सेवा लेनी जरूरी है. राज्य सरकार ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य का पहला चरण पूरा होने की जानकारी दी है. इसके मद्देनजर अगले चरण में राहत एवं बचाव कार्यों के साथ-साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में पुनर्वास एवं जरूरी सेवाओं की बहाली के काम युद्धस्तर पर शुरू करने की जरूरत है.