15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बंगाल को अग्रणी बनाने की कवायद, नयी आइटी नीति पेश

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाने के लिए नयी आइटी नीति पेश की है. राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि नयी नीति थ्रीडी प्रिंटिंग, बिग डेटा एनालिटिक्स, एनीमेशन और गेमिंग के अलावा साइबर सुरक्षा, इंटरनेट आॅफ थिंग्स (आइओटी), वित्तीय प्रौद्योगिकी, […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) क्षेत्र में राज्य को अग्रणी बनाने के लिए नयी आइटी नीति पेश की है. राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि नयी नीति थ्रीडी प्रिंटिंग, बिग डेटा एनालिटिक्स, एनीमेशन और गेमिंग के अलावा साइबर सुरक्षा, इंटरनेट आॅफ थिंग्स (आइओटी), वित्तीय प्रौद्योगिकी, कृत्रिम मेधा (एआइ), रोबोटिक्स, ड्रोन समेत अन्य पर केंद्रित होगी.
अधिसूचना में कहा गया है : पश्चिम बंगाल आर्थिक रूप से आगे बढ़ गया है और सामाजिक कल्याण और आर्थिक विकास के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने का प्रयास कर रहा है. उसका विचार आइटी, आइटीइएस, आइसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन व विनिर्माण क्षेत्रों में भारत के अग्रणी राज्यों में शुमार होना है.
अधिसूचना में दावा किया गया है कि यह नीति पश्चिम बंगाल को आइटी और आइटीइएस के व्यापक उपयोग के साथ ज्ञान आधारित, प्रौद्योगिकी रूप से सक्षम समाज में बदलने में मदद करेगी. इससे रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी और राज्य को एक पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में बढ़ावा देगी.
अधिसूचना में कहा : आर्थिक रूप से आगे बढ़ गया है बंगाल
अधिसूचना में कहा : आर्थिक रूप से आगे बढ़ गया है बंगाल
नयी नीति थ्रीडी प्रिंटिंग, बिग डेटा एनालिटिक्स, एनीमेशन और गेमिंग के अलावा साइबर सुरक्षा, इंटरनेट आॅफ थिंग्स (आइओटी), वित्तीय प्रौद्योगिकी, कृत्रिम मेधा (एआइ), रोबोटिक्स, ड्रोन समेत अन्य पर केंद्रित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें