जांचकर्ताओं का सहयोग कर रहे हैं सुदिप्त व चौहान
कोलकाता: लाखों निवेशकों के रुपए हड़पने के आरोपी सारदा समूह के अध्यक्ष सुदिप्त सेन के वकील का कहना है कि वह जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रहे हैं. सेन के वकील समीर दास ने कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार सेन के साथ हुई पूछताछ के दौरान वह खुद भी मौजूद थे. सेन के […]
कोलकाता: लाखों निवेशकों के रुपए हड़पने के आरोपी सारदा समूह के अध्यक्ष सुदिप्त सेन के वकील का कहना है कि वह जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रहे हैं.
सेन के वकील समीर दास ने कहा कि कोर्ट के आदेश के अनुसार सेन के साथ हुई पूछताछ के दौरान वह खुद भी मौजूद थे. सेन के साथ इस फर्जी निवेश योजना की निदेशक देबयानी मुखर्जी और कंपनी के अधिकारी अरविंद सिंह चौहान 14 दिन की पुलिस हिरासत में हैं.
विधाननगर सिटी पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त के कनन ने पीटीआई को बताया कि चौहान को एक अलग जगह में रखा गया है और वह भी पूछताछ में जांचकर्ताओं का सहयोग कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने पूछताछ से मिली जानकारी का खुलासा नहीं किया है.
इस चिट फंड समूह के हजारों निवेशकों ने 4,000 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए सड़कों पर धरना दिया. वहीं कंपनी के सैकड़ों कर्मचारी इन दिनों बेरोजगार भटक रहे हैं.