Advertisement
बाढ़ पीड़ितों के लिए छात्र-छात्राओं ने मांगी सहायता
हावड़ा : केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लिलुआ स्थित एक अंगरेजी माध्यम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चंदा एकत्रित किया. इसमें स्कूल के शिक्षक भी शामिल थे. उनका हौसला उस समय बढ़ गया, जब वहां से गुजर रहे खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला अपनी गाड़ी रोक कर बच्चों के साथ खड़े हो […]
हावड़ा : केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लिलुआ स्थित एक अंगरेजी माध्यम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चंदा एकत्रित किया. इसमें स्कूल के शिक्षक भी शामिल थे. उनका हौसला उस समय बढ़ गया, जब वहां से गुजर रहे खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला अपनी गाड़ी रोक कर बच्चों के साथ खड़े हो गये आैर इस नेक कार्य के लिए उन्हें बधाई दी.
अपने साथ अपने प्रिय मंत्री को देखकर बच्चे भी बहुत उत्साहित हुए. श्री शुक्ला ने सभी से अपील की है कि केरल में जो त्रासदी हुई है, इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा आैर आैर केरलवासियों की मदद करनी होगी.
पोर्ट ट्रस्ट ने केरल के बाढ़ पीड़ितों को भेजा सामान
कोलकाता. केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट व उसके सहयोगी संगठनों की ओर से दैनिक आवश्यकता के सामनों को भेजा गया. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की ओर से इस प्राकृतिक आपदा में लोगों की सहायतार्थ वहां के मुख्यमंत्री राहत कोष में कर्मचारियों के एक दिन के वेतन की राशि को भी भेजने का निर्णय किया गया है, जिससे करीब 83 लाख रुपये जमा होंगे.
इस राहत कार्यक्रम में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के साथ हल्दिया डॉक आफिसर्स एशोसियेशन, सीपीटी आफिसर्स वाइव्स एशोसियेशन, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट वेलफेयर एशोसियेशन की ओर से दाल, चावल, बिस्कुट, चायपत्ती, तौलिया, दवा, साड़ी, बेडशीट आदि उन लोगों को उपयोग के लिए भेजा गया है. ट्रांसवर्ल्ड ग्रुप ने दो कंटेनरों में इन सामानों को कोलकाता से कोचीन पोर्ट के लिए नि:शुल्क आपूर्ति की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement