बाढ़ पीड़ित यात्रियों की आरपीएफ ने की मदद

कोलकाता : केरल के विनाशकारी बाढ़ के बाद केरल से पयालन का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भी कुछ लोग स्पेशल ट्रेन से हावड़ा स्टेशन पहुंचे. 06337 गुवाहाटी-कोचुवेली एक्सप्रेस स्पेशल (वाया हावड़ा) ट्रेन के गुरुवार को भी कुछ बाढ़ पीड़ित हावड़ा स्टेशन पहुंचे. इसमें ज्यादातर बंगाल के कामगार थे. हावड़ा स्टेशन पहुंचने पर हावड़ा स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 2:24 AM
कोलकाता : केरल के विनाशकारी बाढ़ के बाद केरल से पयालन का सिलसिला जारी है. गुरुवार को भी कुछ लोग स्पेशल ट्रेन से हावड़ा स्टेशन पहुंचे. 06337 गुवाहाटी-कोचुवेली एक्सप्रेस स्पेशल (वाया हावड़ा) ट्रेन के गुरुवार को भी कुछ बाढ़ पीड़ित हावड़ा स्टेशन पहुंचे. इसमें ज्यादातर बंगाल के कामगार थे.
हावड़ा स्टेशन पहुंचने पर हावड़ा स्टेशन के आरपीएफ अधिकारियों ने उन्हें रिसीव किया. इस दौरान बाढ़ पीड़ित यात्रियों को भोजन व पानी का बंदोबस्त किया गया. इस दौरान हावड़ा मंडल के अर्थोपेडिक रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों ने जरुरतमंद यात्रियों का इलाज किया और उन्हें दवाईयां दीं.
छात्रों ने केरल के पीड़ितों के लिए दिये 90 हजार रुपये
हावड़ा. उत्तर हावड़ा के हरदत्त राय चमारिया रोड स्थित श्री श्याम गार्डेन अपार्टमेंट के रहनेवाले छात्र-छात्राओं ने केरल में आये बाढ़ पीड़ितों के लिए 90 हजार रुपये एकत्रित किये और उसे केरल के मुख्यमंत्री राहत कोष में भेज दिया गया. चार कॉलेज और तीन स्कूल के विद्यार्थियों ने मिलकर यह राशि एकत्रित की है. स्नातक की छात्रा अंशु जैन ने बताया कि लोगों ने कम से कम 500 आैर अधिक से अधिक 1000 रुपये दिये हैं. अंशु के साथ श्रेयास धानुका, आदित्य मूधड़ा, भारत सरोवगी, मिहिर जैन, भाविका जैन आैर अरिहंत जैन भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version