छात्रों ने स्कूल में की तोड़फोड़ व आगजनी, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर और माइक्रोस्कोप सहित अन्य सामान को जलाया
हावड़ा : दासनगर नेताजी विद्यायतन हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने परीक्षा में फेल होने के डर से स्कूल में रात भर तांडव चलाया आैर कई सामानों को आग के हवाले कर दिया. छात्रों की इस अजीबो-गरीब करतूत से सिर्फ स्कूल के शिक्षक ही नहीं, बल्कि पुलिस भी हैरान है. मामले में छह छात्रों को […]
हावड़ा : दासनगर नेताजी विद्यायतन हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने परीक्षा में फेल होने के डर से स्कूल में रात भर तांडव चलाया आैर कई सामानों को आग के हवाले कर दिया. छात्रों की इस अजीबो-गरीब करतूत से सिर्फ स्कूल के शिक्षक ही नहीं, बल्कि पुलिस भी हैरान है. मामले में छह छात्रों को गिरफ्तार किया है.
ये सभी दसवीं कक्षा के छात्र हैं. छात्रों ने स्कूल के कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, माइक्रोस्कोप सहित कई आवश्यक वस्तुओं को आग के हवाले कर दिया. गुरुवार को घटना की जानकारी तब हुई जब प्रातः भ्रमणकारियों ने स्कूल के अंदर से धुआं निकलते देखा. जानकारी प्रधानाध्यापक भोलानाथ केशरी को दी गयी. साथ ही लिलुआ थाना और दमकल विभाग को सूचना दी गयी.
पकड़े गये छात्रों ने पुलिस को बताया कि उन्हें डर था कि, वे फेल हो जायेंगे. इस कारण उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं प्रधान शिक्षक भोलानाथ केशरी ने बताया कि बुधवार देर रात को कुछ छात्रों व असामाजिक तत्वों ने स्टाफ रूम के आलमारी को तोड़कर प्रश्नपत्रों को लूट लिया और कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, मॉनिटर व माइक्रोस्कोप सहित विभिन्न वस्तुओं को जला दिया. पानी की टंकी में तोड़फोड़ की गयी. छात्रों को शुक्रवार जुबेनाइल कोर्ट में पेश किया जायेगा.