छिनताई के गहने गिरवी रख करते थे अय्याशी, दो गिरफ्तार

कोलकाता : कैब में सवार होकर राह चलती महिलाओं के गले से सोने की चेन, कीमती मोबाइल व नेकलेस छीनकर उन गहनों को गिरवी रखकर उसके रुपये से अय्याशी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रिजेंट पार्क थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम मिलन पाइक (24) और दीपेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 2:36 AM
कोलकाता : कैब में सवार होकर राह चलती महिलाओं के गले से सोने की चेन, कीमती मोबाइल व नेकलेस छीनकर उन गहनों को गिरवी रखकर उसके रुपये से अय्याशी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को रिजेंट पार्क थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दबोचे गये आरोपियों के नाम मिलन पाइक (24) और दीपेंद्र चक्रवर्ती (23) हैं. दोनों को सोनारपुर व नरेंद्रपुर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तीन मोबाइल, एक सोने की चेन व एक नेकलेस बरामद कर लिया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिजेंट पार्क इलाके में एक सफेद रंग की इंडिका कार में सवार होकर दो युवकों ने 17 अगस्त को एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली थी और भाग निकले थे. पीड़ित महिला ने रिजेंट पार्क थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस कार के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर कार के मालिक तक पहुंची.
इसके बाद वारदात को अंजाम देनेवाले दोनों बदमाशों मिलन व दीपेंद्र तक पहुंची.पुलिस को पता चला कि दोनों बदमाश छिनताई के सोने के जेवरात गिरवी रखकर वहां से रुपये लेकर अय्याशी कर रहे हैं. सोनारपुर में भी इसी तरह से छिनताई की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इसके बाद दोनों को पकड़कर पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर एक सोने की चेन, एक सोने की नेकलेस व तीन मोबाइल बरामद किये हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.